Happy Hug Day 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Shayari: हग डे, जो वेलेंटाइन वीक का एक बहुत ही खास दिन है, पूरे विश्व में 12 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन हर कपल अपने पार्टनर से गले मिलते हैं और उन्हें इस दिन की खासियत बताते हैं, साथ ही अपने दिल की भावनाओं को भी शेयर करते हैं। इतना ही नहीं हग डे के दिन लोग एक-दूसरे को गिफ्ट्स भी देते हैं और प्यार दिखाने का अलग-अलग रास्ता ढूंढते हैं। जो अपने पार्टनर से दूर रहते हैं वे उन्हें सरप्राइज के तौर पर गिफ्ट्स भेजते हैं या फिर मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें विश करते हैं। इतना ही नहीं कपल्स अपने पार्टनर को और भी कई अन्य तरीके से अपने दिल की बात बताते हैं।

Happy Hug Day 2020 Date, Wishes Images, Quotes, Greetings: 

1. किस्मत की लकीरों ने शायद फर्क किया होगा,
वरना गले लगकर भी कोई अलविदा कहता है भला।।
हैप्पी हग डे

2. यही एहसास तो अब तक सांसें दे रहा है मुझे,
गले लगाकर तुम कहोगे जिंदगी अभी बहुत बाकी है दोस्त।।
हैप्पी हग डे

3. तेरा हाथ चाहती हूं,
तेरा साथ चाहती हूं,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहती हूं,
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूं।।
हैप्पी हग

4. सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे
हैप्पी हग डे!

 

Live Blog

12:57 (IST)12 Feb 2020
हग डे की डेट और महत्व (Hug Day Date And Importance)

हर साल 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। हग डे वेलेंटाइन वीक में सबसे अधिक मनाया जाने वाला दिन होता है क्योंकि यह दिन दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ मनाया जा सकता है। इस दिन आप अपने करीबी लोगों को गले लगाने के साथ उन्हें सुरक्षा की भावना देने के काम आता है।

12:18 (IST)12 Feb 2020
हैप्पी हग डे

यही एहसास तो अब तक सांसें दे रहा है मुझे,
गले लगाकर तुम कहोगे जिंदगी अभी बहुत बाकी है दोस्त।।
हैप्पी हग डे

11:40 (IST)12 Feb 2020
हग डे पर शेयर करें ये मैसेज

तुझे देखा तो ये जाना सनम,
प्यार होता है दीवाना सनम,
अब यहाँ से कहा जाए हम,
तेरी बाँहों में मर जाए हम।

10:52 (IST)12 Feb 2020
Happy Hug Day: हग डे के लिए बेहतरीन मैसेज और कोट्स

जैसे Romoe ने Juliet को
जैसे Laila ने Majnu को
जैसे Heer ने Ranjha को
गाले लगाया था
बस उसी तरह तुम मुझे Hug करो

10:17 (IST)12 Feb 2020
Hug Day 2020: हग डे पर बताएं अपने दिल की बात

अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो

09:43 (IST)12 Feb 2020
हग डे के मौके पर बताएं अपने दिल की बात

सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे
हैप्पी हग डे!

09:11 (IST)12 Feb 2020
Hug Day 2020 Wishes: अपनों से करें ये मैसेज शेयर

मन ही मन करती हूं बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूं,
एक बार तो ले लो बांहों में सजना,
यही हर बार कहते-कहते रुक जाती हूं।।
हैप्पी हग डे!

09:10 (IST)12 Feb 2020
हैप्पी हग डे!

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो।।
हैप्पी हग डे!