होली को लोकप्रिय रूप से “वसंत का त्योहार”, “रंगों का त्योहार”, या “प्रेम का त्योहार” के रूप में जाना जाता है। त्योहार वसंत के आगमन, सर्दियों के अंत, प्यार के खिलने और दूसरों से मिलने, खेलने और हंसने और माफ करने और टूटे हुए रिश्तों को बेहतर करने का प्रतीक है। इस साल होली का त्योहार 10 मार्च को देशभर में सेलिब्रेट किया जाएगा। सदियों से मनाया जाने वाला यह त्योहार पौराणिक महत्व रखता है। यह भगवान कृष्ण और राधा के शाश्वत प्रेम से भी जुड़ा है। इस होली को अपनों के लिए और खास बनाने के लिए आप उन्हें कोट्स और मैसेज भेजें और ढेर सारी शुभकामनाएं दें।
1. आ तुझे भीगा दें ज़रा,
तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा,
करीब आए तुझे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा।।
हैप्पी होली
Happy Holi Images 2020 Wishes Quotes, Whastapp Messages, Status, Photos, Shayari:
2. ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार,
कर दे मुझपर तू प्यार के गुलाल की बौछार,
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे,
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे।।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
3. वो गुलाल की ठंडक,
वो शाम की रौनक,
वो लोगों का गाना,
वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती,
वो रंगों की धूम,
होली आ गई है।।
होली की शुभकामनाएं
रंगों का दिन आया,
पिचकारियों को संग लाया
पकवानों की शाम लाया,
अपनों को पास लाया
रंगो का त्योंहार आया है, हजारों खुशिया लाया है ।
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है ।
वसंत रुतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल, रंग बरसे नीले हारे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली का त्योहार प्रेम, सद्भाव और रंगों का त्योहार है। यह पर्व हमें ढेर सारी मौज मस्ती करने का मौका देता है साथ ही लोगों की जिंदगी में रंग भरने का काम करता है। यह त्योहार पूरे भारत में बेहद हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है।
ये जो रंगों का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है
तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में
मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा
लोग कहते तू है मेरा दीवाना
तुझ पर निहाल मैं तुझ पर निछावर
प्रेमी बावला तुझको कहे सब
पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना
श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार
हैप्पी होली
आओ मनाये छोटी-छोटी खुशियाँ,
तभी हँसेगी साथ हमारे दुनियाँ|
रंगों के साथ बिखेरो ढेरो खुशियाँ,
तभी झूमेगी साथ हमारे दुनियाँ
कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी|
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारख हो आपको यह होली हमारी
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
खुशियों का जीवन और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशयो से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
जो पूरी सर्दी नहीं नहाया,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नहीं तुम आए तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।।
हैप्पी होली
इस से पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए
क्यों ना होली की अभी से राम राम हो जाए
प्रेम के रंग से भरो पिचकारी
खुशियों के रंग से भर दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात या बोली
हम आपको कहते हैं हैप्पी होली
रंगों की बरसात में झूम रहा संसार
रंगों की बौछार लायी खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली आयी है
रंगों की बौछार लायी है
सारी मिठाई और गुँजियां तैयार हैं
होली आयी है
रंगों को साथ लायी है
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
दिल में उमंग लिए, हाथों में रंग लिए |
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए|
बुजुर्गो का आशीर्वाद लिए, बच्चों का प्यार लिए|
रंगों का खुमार लिए, होली का त्योहार लिए
जला दो सारी बुराइयाँ,
मिटा दो सारी गलत-फैमियाँ|
अपना लो सारी अच्छाईयाँ,
मुबारख हो होली की रंगीलियाँ
ऐसे मनाना होली का त्योंहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार…
यहीं मौसम है अपनो से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार…
होली पर ‘बलम पिचकारी’ जैसा गाना देने के लिए
“यह जवानी है दीवानी” Film बनाने वालों को तहे-दिल से शुक्रिया।
वर्ना ऐसा लगता था जैसे “रंग बरसे” सुन-सुन के
जीवन ही खत्म हो जाना है
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो,
लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आंखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए
सफेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली मनाएं इन 7 रंगों के साथ।।
रास रचाए गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाए रंग रसिया,
सजाएं रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी एक गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें।।
होली की मंगल शुभकामनाएं
भीनी-भीनी सी रंगों कि खूशबू
भीनी-भीनी महक का है ये त्यौहार
प्यारा सा लगता है ये त्यौहार
न्यारा सा लगता है ये त्यौहार
ये जो रंगों का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है
चलो होली मनाएं,
चलो एक-दूसरे को रंग लगायें
रंग ना हो तो जीवन फीका सा लगता है
चलो रंगो वाला त्यौहार मनाएं
मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा
लोग कहते तू है मेरा दीवाना
तुझ पर निहाल मैं तुझ पर न्योछावर
प्रेमी बावला तुझको कहे सब
पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना
वसंत रुतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हारे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
जो पूरी सर्दी नहीं नहाया,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नहीं तुम आए तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।।
हैप्पी होली
सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता की हार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
बरसे गुलाल रंग मोरे आंगनवा,
अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा,
हो देखो नाचे मोरा मनवा।
“हैप्पी होली”
रंग बरसे भीगे चुनर वाली…रंग बरसे
ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रंग बरसे
अरे रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रे
दिल में उमंग लिए, हाथों में रंग लिए,
मन में खुशियां लिए, अपनों को संग लिए,
बुजुर्गों का आशीर्वाद लिए, बच्चों का प्यार लिए,
रंगों का खुमार लिए, होली का त्योहार लिए।
यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है।
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है।
ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन आने वाला पल प्यार,
सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी, और सेहत के रंगों से सरोबर हो जाए