Happy Holi 2024 Wishes Shayari: होली हिंदू धर्म के सबसे बड़े और प्रमुख त्योहारों में से एक है। ये रंग, आपसी प्रेम, सद्भावना और भाईचारे का त्योहार है। पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा।
माना जाता है कि होली के मौके पर दुश्मन भी मत-भेद भुलाकर गले मिल जाते हैं और खूब प्यार के साथ रंगों का त्योहार मनाते हैं। इस दिन हर ओर केवल उत्साह और खुशी देखने को मिलती है, घर-घर स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं, रंगोली से घर के आंगन को सजाया जाता है और लोग एक-दूसरे को ढेरो शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपके लिए कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। आप इन संदेशों को अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को भेजकर होली के त्योहार को और खास बना सकते हैं।
होली के मौके पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश और तस्वीरें-

ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ स्नेह और प्यार,
ये ही मौका है अपनों को गले लगाने का,
हाथों में रंग-गुलाल लेकर हो जाओ तैयार।Happy Holi 2024

चलो आज हम बरसों पुरानी अपनी दुश्मनी भुला दें,
कई होलियां सूखी गुजर गईं,
इस होली पर आपस में रंग लगा लें।आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

लाल, नीली, पीले, गुलाबी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए खास है होली।होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों,
मेरी तरफ से यही है होली की शुभकामना।Happy Holi