रंगों का त्योहार होली अपने मस्तमौला अंदाज और हुड़दंगई के लिए जाना जाता है। रंगों के इस त्योहार में हर रंग के लोगों को हर तरह से खुशिया मनाने का मौका मिलता है। हर रंग का मतलब होली में सारे रंग के लोगों का अपने सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक हो जाना है। हर रंग मतलब सब तरह के लोग एक रंग में समावेश हो जाते हैं। इसलिए होली में हुड़दंगई को भी माफी मिल जाती है। होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है।
होली रंगों के साथ हंसी-खुशी मनाने का त्योहार है। होली में अगर दोस्तों का साथ नहीं मिले तो होली का कोई मतलब नहीं है। होली का असली आनंद दोस्तों के साथ ही है। होली में अपने दोस्तों को घर बुलाने या उनके घर जाकर होली खेलने की परंपरा है। ऐसे में अपने दोस्तों को विश करने के लिए मैसेज सबसे अच्छा माध्यम है। यदि आप भी अपने दोस्तों को होली की विश करना चाहते हैं तो अभी से इन सुंदर मैसेज को याद कर लीजिए और अपने दोस्तों को भेजना शुरु कर दीजिए।
होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। होली रंगों के साथ हंसी-खुशी मनाने का त्योहार है।
