होली एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है क्योंकि इस त्योहार में लोग सभी दुखों को भूल जाते हैं और होली मनाने के लिए एक साथ आते हैं। होली खुशी और रंगों का त्योहार है और यह हमें एक दूसरे के साथ हमेशा दोस्ताना रहने का एक शानदार संदेश देता है। लोगों के बीच सम्मान और समानता लाने के लिए होली का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आमतौर पर होली मार्च के महीने में ही आता है, लेकिन कभी-कभी फरवरी में भी होली आता है। इस साल 10 मार्च को देशभर में होली मनाया जाएगा। इस होली के मौके को और खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं।
1. सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्योहार।।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Holi Images 2020 Wishes Quotes, Whastapp Messages, Status, Photos, Shayari:
2. ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार,
कर दे मुझपर तू प्यार के गुलाल की बौछार,
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे,
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे।।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
3. आ तुझे भीगा दें ज़रा,
तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा,
करीब आए तुझे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा।।
हैप्पी होली
4. वो गुलाल की ठंडक,
वो शाम की रौनक,
वो लोगों का गाना,
वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती,
वो रंगों की धूम,
होली आ गई है।।
होली की शुभकामनाएं

Highlights
वो गुलाल की ठंडक;
वो शाम की रोनक;
वो लोगों का गाना;
वो गलियों का चमकना;
वो दिन में मस्ती;
वो रंगों की धूम;
होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं
अपुन विशिंग यू अ वंडरफुल,
सुपर-डुपर,
ज़बरदस्त,
एक्स्ट्रा-बढिया,
एल्स्ट्रा-स्पेशल,
एकदम मस्त एंड धिनचक,
बोले तो एकदम झकास
हैप्पी होली
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
खुदा कर हर दिन चांद बनकर आए, दिन का उजाला शान बनकर आए, कभी दूर न हो आपके चेहरे की हंसी ये होली का त्यौहार ऐसा मेहरबान होकर आए
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,मुबारक हो आपको होली का त्योहार
दिल में उमंग लिए, हाथों में रंग लिए मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिएबुजुर्गो का आशीर्वाद लिए, बच्चों का प्यार लिएरंगों का खुमार लिए, होली का त्योहार लिए
होली है भई होली है, बुरा न मानो होली है! आओ मिल के खुशियां मनाएं, अपनों को हम रंग लगाएं! होली का रंग अपनों का संग डालों ऐसा रंग मच जाए हुड़दंग
वो गुलाल की ठंडक, वो शाम की रोनक, वो लोगों का गाना, वो गलियों का चमकना, वो दिन में मस्ती, वो रंगों की धूम, होली आ गई है होली है।
राधा के रंग और कृष्ण की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली, मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली।
चलो इस बार दिल से मुस्करा के मिलते हैं। मोहब्ब्त से भरके लगाओ गुलाल चेहरों पे सच्चे बन जाते हैं रंग तभी जाके खिलते हैं।
वो गुलाल की ठंडक, वो शाम की रोनक, वो लोगों का गाना, वो गलियों का चमकना, वो दिन में मस्ती, वो रंगों की धूम, होली आ गई है होली है।
इन रंगों से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी, हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी, कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली, ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।
आओ मनाये छोटी-छोटी खुशियाँ,
तभी हँसेगी साथ हमारे दुनियाँ|
रंगों के साथ बिखेरो ढेरो खुशियाँ,
तभी झूमेगी साथ हमारे दुनियाँ
रंग बरसे भीगे, चुनर वाली रंग बरसे..
सोने की थाली में जोना परोसा… सोने की थाली में,
सोने की थाली में जोना परोसा…
खाये गोरी का यार बलम तरसे रंग बरसे…
होली है
इससे पहले की होली की शाम हो जाए, बधाईंयो का सिलसिला आम हो जाए.. और सारा नेटवर्क जाम हो जाए… क्यों ना एडवांस में होली की राम-राम हो जाए।
राधा के संग कृष्णा की होली,
लायी है प्रेम की बोली|
रंगीले आसमानों से भरी होली,
लायी है खुशियों की टोली
रंगो के इस त्यौहार में भीगकर देखो हर रंग अच्छा लगेगा
जो रुठा हो उसे मनाके देखो, रगों का ये त्यौहार और भी खिलेगा
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
आ तुझे भीगा दें ज़रा
तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा
करीब आये तेरे रंग लगाने
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा
लाल हो या पीला
हरा हो या नीला
सूखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
आप सभी को हैप्पी होली
रंगों का दिन आया,
पिचकारियों को संग लाया
पकवानों की शाम लाया,
अपनों को पास लाया
जला दो सारी बुराइयाँ,
मिटा दो सारी गलत-फैमियाँ|
अपना लो सारी अच्छाईयाँ,
मुबारख हो होली की रंगीलियाँ
रंगों की बरात लेकर देखो होली आयी हैराधा जी से मिलने को आने वाले कृष्णा कन्हाई हैं,चारों ओर रंग बरस रहा हुए रंग बिरंगे सारेकृष्ण न आये बरसाने राधा जी राह निहारें।
रंग ना छूटे रंग का
ये रंग है ख़ुशी और उमंग का
होली मनाएं प्रेम से
साथ छूटे ना अपनों के संग का
ये जो रंगों का त्योहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है।।
हैप्पी होली
ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार,
कर दे मुझपर तू प्यार के गुलाल की बौछार,
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे,
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे।।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
जो पूरी सर्दी नहीं नहाया,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नहीं तुम आए तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।।
हैप्पी होली
रंग के त्यौहार में
सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
रंग-बिरंगी होली है,आयी रंगों भरी होली हैरंग ना हो तो बेरंग सी जिंदगी, रंग बिना नीरस सी जिंदगीसारे रंग आसमान में मिलकर ठिठोली करते हैंमानो आज के दिन ही एक साथ सारे रंग मिलते हैं
रंग ना छुटे रंग का
ये रंग है ख़ुशी और उमंग का
होली मनाएं प्रेम से
साथ छूटे ना अपनों के संग का
आसमान ने सितारों से पैगाम भेजा है
चाँद ने चाँदनी से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमने दिल से आपको पैगाम भेजा है
चलो होली आज मानते हैं
चलों रंगों से आज नहाते हैं
तुम इंकार करो या ना करो
लेकिन रंगों को स्वीकार करो
चलो पिचकारी आज चलाते हैं
चलो होली आज मानते हैं
हैप्पी होली
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भारी होली
राधा के संग कृष्णा की होली,
लायी है प्रेम की बोली|
रंगीले आसमानों से भरी होली,
लायी है खुशियों की टोली
कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी|
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारख हो आपको यह होली हमारी
रंगो का त्योंहार आया है, हजारों खुशिया लाया है ।
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है ।
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा…
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा
खा के गुजिया पी के भंग,
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलेंगे हम होली आज तेरे संग