Happy Hindi Diwas 2020 Wishes Whatsapp Status, Images, Quotes, Messages: हर साल 14 सितंबर को देशवासी बड़े उत्साह से हिंदी दिवस मनाते हैं। जिस प्रकार लोग अन्य राष्ट्रीय और धार्मिक त्योहार मनाते हैं, उसी तरह सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में हिंदी दिवस के मौके पर कविता पाठ से लेकर भाषण और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं। हिंदी भारत की राजभाषा है, पर समय के साथ लोगों के बीच हिंदी की अहमियत कम होती जा रही है।
हिंदी के विकास और समृद्धि को ध्यान में रखते हुए इसपर चिंतन-मनन के लिए हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी पूरे विश्व में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा के रूप में पहचान रखती है। बता दें कि भारत में 77 प्रतिशत आबादी हिंदी बोलती है। ऐसे में इस गौरवशाली भाषा के महत्व को बढ़ाने वाले दिन अपनों से शेयर करें ये कोट्स –
1. बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी।
मिट जाएगा वजूद हमारा
अगर हिंदी मिट जाएगी।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2. मैं वह भाषा हूं,
जिसमें तुम गाते हंसते हो।
मैं वह भाषा हूं,
जिसमें तुम अपने सुख दुख रचते हो।
जय हिंदी! जय हिंद!
3. हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा …
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी…
हिंदी की सुरीली वाणी…
हमें लगे हर पल प्यारी…
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।
4. हिंदी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिंदी दिवस मनाना है
5. हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है,
और हम इसकी शान हैं।
दिल हमारा एक है,
और एक हमारी जान है।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
6. हिन्दी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।
हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई।
7. हर कण में बसी है हिंदी,
मेरी मां की बोली भी बसी है इसमें,
मेरा मान है हिंदी,
मेरी शान है हिंदी।
8. वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा
हिन्दी दिवस 2020 की शुभकामनाएं