Happy Hartalika Teej 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Photos, Pics: इस साल हरतालिका तीज का व्रत 21 अगस्त को रखा जाएगा। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार, सभी तीजों में हरतालिका तीज सबसे महत्वपूर्ण है। इस साल हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 53 मिनट से सुबह 8 बजकर 29 मिनट तक है। इसकी अवधि लगभग 2 घंटे 36 मिनट है। वहीं, तीज पूजा का मुहूर्त शाम 6 बजकर 54 मिनट से रात 9 बजकर 6 मिनट तक है।
Happy Hartalika Teej 2020 Wishes Images, Messages, Status, Wallpapers, Quotes, Pics
ऐसी मान्यता है कि हरतालिका तीज व्रत एक बार शुरू करने के बाद छोड़ना नहीं चाहिए। हर साल इस व्रत को पूरे विधि-विधान से रखना चाहिए। इस व्रत को सुहागिन महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं। इस दिन महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां और मेहंदी लगाती हैं। मेहंदी सुहाग का प्रतीक है। इस बार हरतालिका तीज के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन और ट्रेंडिंग कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दें।
Happy Hartalika Teej 2020 Wishes Images, Status, Photos, Pics, Quotes
1. मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरतालिका तीज।
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार
2. हरतालिका तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है।
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई
3. व्रत तीज का है, बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में, हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया।
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
4. झूम उठते हैं दिल सभी के
इसके गीतों के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
हैप्पी हरतालिका तीज।
5. चंदन की खूशबू
बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्योहार।

Highlights
सावन के बाद भादो आयो रे
संग अपने तीज का त्योहार लायो रे
सभी को हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार
दिल से मुबारक तीज का त्योहार
देवी पार्वती आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें
आपको भगवान शिव की तरह पति मिले।
हैप्पी हरतालिका तीज!
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक हो प्यारा ये तीज का त्यौहार
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
मां पार्वती आपको सुख, शांति और समृद्धि दें,
खुशियां अपार, सेहत और धन का वरदान दें.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं।
हरतालिका तीज है अखंड सौभाग्य के आशीर्वाद का,
कुंवारी कन्याओं के लिए सुयोग्य वर का,
आपके जीवनसाथी और संतान की खुशहाली का,
माता पार्वती और भगवान शिव से मिले ये सभी आशीष।
हैप्पी हरतालिका तीज 2020
आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया,
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
आपका तप रंग लाएय
मां अपना आर्शीवाद बरसाएं
आप के घर खुशहाली आए
और आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
हैप्पी हरतालिका तीज
आपका तप रंग लाए
मां अपना आर्शीवाद बरसाएं
आप के घर खुशहाली आए
और आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
हैप्पी हरतालिका तीज
गाएं तीज के गीत, गाएं सावन के गीत,
मन में हो हर्ष एवं बिखरे खुशियों के मीत
मिलें तो हंस के मिलें, देखें तो खुशियों से देखें,
आए सौभाग्य मिलें तो दिल खिले
सावन आया, तीजा आया,
आया मौसम प्यार काहर ओर दिखी हरियाली है,
बहाएं प्रेम बयार का
चलो चलों मां की महिमा गाएं और भगवान का लें आशीर्वाद,
इतना सब करते हुए कथा सुनें और भगवान करें सबको आबाद
तीज पर गाएं शिव-पार्वती महिमा,
मन में हो खुशियां ही खुशियां
पधारें घर में भगवान हमारे,
तर जाएं सब दुखिया ही दुखिया
झूम उठते हैं दिल सभी के,
इसके गीतों के तराने से जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क बस झूलने के बहाने से
कथा सुनी जब शिव-पार्वती की,
मन हुआ विभोर
करने लगीं सौभाग्यवती महिलाएं,
व्रत को चहुंओर
तीज व्रत का गाएं गीत,
मन से मिलें मन के मीत
शंकर-पार्वती की पूजा करने से,
बढ़ जाती है प्रीत
शंकर भगवान को पूजें,
पार्वती को पूजे मिले उनका आशीर्वाद
तीज व्रत की महिमा न्यारी,
महिलाएं रहें सुखी होवें पूरे काज
हरियाली का पर्व आया तीज का पर्व
खुशियां हर ओर हैं,
मन में हर्ष अपार
आओ मनाएं हम हरितालिका तीज पर्व
गाएं शिव-पार्वती का गीत और भजन
आया तीज का त्योहार
सखियों हो जाओ त्योहार
मेंहदी हाथों में रचा के
कर लो सोलह श्रंगार
हैप्पी हरतालिका तीज
बारिश की बूंदें इस भादव में
फैलाय चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरतालिका तीज की बधाई
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है |
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है ||
चंदन की खुशबू,
बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार
तीज है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्यौहार
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं