Happy Hariyali Teej 2025 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: इस साल हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार आज, यानी 27 जुलाई को मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और 16 श्रृंगार करती हैं। हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। मालूम हो कि हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है। इसे श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है।
हरियाली तीज का त्योहार प्रकृति की हरियाली और रिमझिम बारिश की खूबसूरती से जुड़ा हुआ है। यह त्योहार पति-पत्नी के प्रेम और समर्पण का भी प्रतीक होता है। इस दौरान महिलाएं मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं तथा अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। ऐसे में इस दिन लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। हम आपके लिए हरियाली तीज के 20 से अधिक शुभकामना संदेश, शायरी और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं।
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं | Hariyali Teej wishes | Hariyali Teej 2025 Ki Hardik Shubhkamnaye
तीज का त्योहार है आया,
हरियाली संग खुशियां लाया,
मां पार्वती से ये दुआ है हमारी,
आपके जीवन में आए खुशियों की बहार सारी।
Hariyali Teej 2025 Hindi Wishes

हरियाली तीज का पावन त्योहार,
लाए जीवन में खुशियों की बहार।
शिव-पार्वती का वरदान मिले,
आपका हर सपना साकार हो।
हरियाली तीज की हार्दिक शुभ कामनाएं!
Hariyali Teej 2025

सावन की हरियाली,
तीज की खुशहाली,
सुहागिनों की पूजा,
प्रेम की ये रवानी।
हरियाली तीज की ढेरों बधाई!
Happy Hariyali Teej 2025 Hindi Wishes
शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब मनाएंगे मिलकर सब हरियाली तीज का त्यौहार।
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!Hariyali Teej Ki Image
चूड़ियों की खनक, बिंदिया की चमक,
मेंहदी की महक और प्यार की मिठास।
तीज का त्यौहार लाया जीवन में उल्लास।
आप सभी को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिव और पार्वती का प्यार,
बना रहे हरदम आपके द्वार।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
Hariyali Teej 2025 Hindi Wishes

सावन की मस्ती,
तीज की बहार,
सजी हैं महिलाएं,
जैसे फूलों का श्रृंगार।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
happy Hariyali Teej

सिंदूर से सजा मांग का तिलक,
हरियाली तीज का यही है मजा अलग।
प्रेम बढ़े, मन जुड़े,
शिव-पार्वती से रिश्ते मजबूत बनें।
Hariyali Teej 2025 Ki Hardik Shubhkamnaye
आया तीज का त्योहार,
लाया खुशियां अपार।
श्रृंगार करें हर नार,
मांगें सुखद वैवाहिक संसार।
Hariyali Teej wishes
सासू मां पक्का हो जाएंगी इंप्रेस! पहली हरियाली तीज पर पहनें ये हरे रंग का लहंगा

हरियाली तीज का पावन त्योहार आया,
सावन संग खुशियों का पैगाम लाया।
श्रृंगार की रौनक है हर एक गली,
महके मेंहदी, चूड़ी और कली।
शिव-पार्वती का आशीर्वाद सदा साथ लाया।
झूले पड़ें पेड़ों की डालों पर,
सजें सोलह श्रृंगार हर हालों पर।
हरियाली तीज की है ये बेला,
खुशियों से भर दे हर झोली पूरा मेला।
शुभकामनाएं हो आपको दिल से भरी।
Hariyali Teej 2025

सावन की बौछार है तीज का त्यौहार,
पिया संग झूले का है इंतजार।
लहराए प्रेम की प्यारी बयार,
हर चेहरे पर हो खुशियों की बहार।
हरियाली तीज की दिल से बधाई बारम्बार।
happy Hariyali Teej wishes messages in hindi
हरियाली तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है!
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई।
Hariyali Teej 2025
भगवान शिव की कृपा होगी
मिलता रहेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
जब हम सब मिलकर मनाएंगे हरियाली तीज का पर्व
हरियाली तीज की शुभकामनाएं !
मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज !!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
Hariyali Teej 2025

शिवम शिवम,
मेरे दिल में हो,
ये दिल मंदिर तब बनेगा,
जब मेरा दिल आपको याद करेगा,
जब जाकर के मेरा जीवन का अर्थ
जय भोलेनाथ।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
हरियाली तीज का त्यौहार है,
गुंजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े है झूले,
दिलो में सबके प्यार है।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
हरियाली तीज का ये पावन त्योहार,
लाए जीवन में खुशियों की बहार।
सजे झूले, सजे हाथों की मेहंदी,
हर पल लगे जैसे कोई प्यारी कहानी।
शिवम शिवम,
मेरे दिल में हो,
ये दिल मंदिर तब बनेगा,
जब मेरा दिल आपको याद करेगा,
जब जाकर के मेरा जीवन का अर्थ
जय भोलेनाथ।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
हरियाली तीज का ये पावन त्योहार,
लाए जीवन में खुशियों की बहार।
सजे झूले, सजे हाथों की मेहंदी,
हर पल लगे जैसे कोई प्यारी कहानी।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई