इस साल हरियाली तीज 23 जुलाई यानी बृहस्पतिवार को मनाई जा रही है। हरियाली तीज पर कुंवारी लड़कियां व्रत रखती हैं। कहा जाता है कि हरियाली तीज के दिन ही भगवान शिव ने पार्वती जी को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था। इस दिन हरे वस्त्र, हरी चुनरी, हरा लहरिया, हरी चूड़ियां, सोलह श्रृंगार, मेहंदी लगाने और झूला-झूलने की परंपरा भी है। हरियाली तीज पर शिव-पार्वती जी की पूजा और व्रत किया जाता है। सावन मास की अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है।
सावन में हरियाली और मेघ घटाओं को देखकर लोग यह पर्व मिलजुलकर मनाते हैं। आसमान में काली घटाओं के कारण इस पर्व को कजली तीज और हरियाली के कारण हरियाली तीज के नाम से पुकारते हैं। हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त 22 जुलाई शाम 7 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 23 जुलाई शाम 5 बजकर 2 मिनट तक है। इस साल हरियाली तीज के मौके पर आप अपनों को मैसेज और कोट्स भेजकर विश कर सकते हैं और उन्हें इस दिन की खासियत के बारे में बता सकते हैं-
1. सावन लाया है
तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार।।
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
2. मेहंदी से सजे हाथ,
नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों,
और घेवर की मिठास – इन सब के बीच
हरियाली तीज की ढेरों शुभकामनाएं।
3. तीज है उमंगों का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्योहार।।
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
4. आया रे आया हरियाली तीज का त्योहार है आया,
संग में खुशियां और प्यार है लाया।।
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
5. व्रत तीज का है, बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया।।
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
Highlights
मेरा मन झूम-झूम कर नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज!
बारिश की हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है
संग यारों के झूले आओ
आया है तीज का त्योहार!
बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये तीज का त्योहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की बधाई!
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
तीज का त्योहार है उमंगों का त्योहार
खिले हैं फूल, है बारिश की फुहार
कहते हैं दिल से मुबारक हो आपको तीज का त्योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
विष्णु जी की कृपा होगी, मिलेगा आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर हरियाली तीज,
आपको मिल जाए खुशियों की सौगात !!!
सभी को हरियली तीज मुबारक
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे,
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे !!!
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो हरियाली तीज का त्योहार !!!
मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज !!!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
पेड़ों पर झूले,
सावन की फुहार,
मुबारक हो आपको,
हरियाली तीज का त्योहार !!!
मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब झूलूं मैं सखियों के साथ !!!
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
हरियाली तीज का त्योहार है,
गुजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है !!!
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूलें आओ,
आज हरियाली तीज का त्योहार है !!!
झूम उठते हैं दिल सभी के,
इसके गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,
बस झूलने के बहाने से !!!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
व्रत तीज का है बहुत ही प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में, हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो, हमारे पिया।
हरियाली तीज 2020 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
सावन लाया है तीज का त्योहार,
बुला रही है आपको खुशियों की बहार।
सावन लाया है तीज का त्योहार,
बुला रही है आपको खुशियों की बहार।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
हरियाली तीज का पावन त्योहार सुहागिन स्त्रियों के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना से व्रत रखती हैं।
बारिश की बूंदें इस सावन में फैलाय चारों ओर हरियाली
ये हरियाली का त्यौहार ले जाए हर के आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की बधाई
तीज का व्रत है बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो, माथे पर बिंदी,
हर जनम में मिलन हो हमारा पिया
मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज!
हरियाली तीज की बधाई
मेहंदी से सजे हाथ, नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास,
इन सब के बीच हरियाली तीज की अनेकानेक शुभकामनाएं !!!
पेड़ों पर झूले,
सावन की फुहार,
मुबारक हो आपको,
हरियाली तीज का त्योहार !!
मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब झूलूं मैं सखियों के साथ !!
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
झूम उठते हैं दिल सभी के,
इसके गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,
बस झूलने के बहाने से !!!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं