हरियाली तीज का इंतजार महिलाएं बेहद बेसब्री से करती हैं। हर सार यह पर्व 3 अगस्त को मनाया जाता है। हरियाली तीज का त्योहार महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के लिए करती हैं। इस दिन महिलाएं यहां तक कि लड़कियां भी व्रत रखती हैं। लड़कियां अच्छे पति की चाह में इस दिन व्रत रखती हैं। ऐसा कहा जाता है कि मां पार्वती ने कठोर तपस्या कर के भगवान शिव को प्राप्त किया था। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बेहतरीन मैसेज, कोट्स और इमेजेज भेजकर विश करें।
1. चंदन की खूशबू,
बादलों की फुहूर,
आप सवी को मुबारक,
ये पवित्र तीड का त्योहार।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

2. शिवम शिवम,
मेरे दिल में हो,
ये दिल मंदिर तब बनेगा,
जब मेरा दिल आपको याद करेगा,
जब जाकर के मेरा जीवन का अर्थ
जय भोलेनाथ।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
3. हरियाली तीज का त्यौहार है,
गुंजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े है झूले,
दिलो में सबके प्यार है।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

4. सावन लाया है,
तीज का त्योहार,
बुला रही है आपको,
खुशियो की बहार।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

5. आया रे आय हरयाली तीज,
का त्योहार है आया,
संग में खुशियां और प्यार है लाया।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
6. तीज है उमंगो का त्योहार,
फूल खिले है बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्योहार।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

7. कच्ची-पक्की नीम की निम्बोला,
सावन जल्दी आयो रे,
म्हारो दिल धड़क जाए,
सावन जल्दी आयो रे।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

8. मां पार्वती आप पर अपनी
कृपा हमेशा बनाए रखें
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
9. व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

10. तीज है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
11. तीज का व्रत है बहुत ही मधु प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो,
माथे पर बिंदिय,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

12. आया रे आया
हरियाली तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और
देर सारा प्यारा है लाया
हरियाली तेज की ढेर सारी शुभ कामनाएं।।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

