Happy Guru Nanak Jayanti (Gurpurab) 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos Updates: हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) मनाई जाती है। दरअसल, इस खास तिथि पर सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। ऐसे में सिख समुदाय के लोग इस दिन को किसी उत्सव की तरह मनाते हैं।
Happy Gurpurab, Guru Nanak Dev Ji Jayanti 2024 Wishes
गुरु नानक जयंती को गुरु पूरब या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। इस साल ये खास पर्व, शुक्रवार 15 नवंबर (Guru Nanak Jayanti 2024 Date) यानी आज मनाया जाएगा। इस दिन लोग गुरुद्वारों में जाकर मत्था टेकते हैं, जगह-जगह सभाओं का आयोजन किया जाता है, जिनमें गुरु नानक देव के द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा लोग एक-दूसरे को गुरु पूरब की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपनों को गुरु नानक जयंती की बधाई दे सकते हैं।
यहां से चुनकर अपनों को भेजें गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं-
वाहेगुरु का आशीष सदा,मिले ऐसी कामना है हमारी,गुरु की कृपा से आएगी,घर घर में खुशहाली। गुरु नानक जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

वाणी ऐसी रहे जो सबको सुख पहुंचाए,
कमाई ऐसी रहे जो हम दूसरो की मदद कर पाए,
सतगुरु का सदा आशीर्वाद हो और सबका जीवन आबाद हो।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
ज्यों कर सूरज निकल्या,
तारे छुपे हनेर प्लोवा,
मिटी ढूंढ जग चानन होवा,
काल तान गुरु नानक आइया।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
Gurpurab 2024
इस 555वें गुरु पर्व पर आपको और आपके पूरे परिवार को गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेहजो बोले सो निहाल, सत श्रीअकालगुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
किसी ने पूछा तेरा घर-बार कितना है,
किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है,
कोई विरला ही पूछदा है कि तेरा गुरु नाल प्यार कितना है।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,है हरपल, हरदम वो मेरे साथ,है विश्वास वही राह दिखायेंगे,मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे।गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!Guru Nanak Jayanti 2024
गुरु नानक देव जी आपको दया और सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें।
गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
नानक जी आप पर सदैव अपना आशीर्वाद बनाये रखें।
आपको और आपके परिवार को गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाए!
Happy Guru Nanak Jayanti 2024
सतगुरु सबके काज सवारे,
हम सभी के आप रखवारे,
सतनाम वाहे गुरु,
वाहे गुरु जी दा खालसा,
वाहे गुरु जी दी फतेह,
गुरु नानक जयंती की बहुत-बहुत बधाई!
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा,
बस यही कामना है हमारी,
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई!
Happy Guru Nanak Jayanti 2024
गुरु नानक जयंती पर आपको खुशी, समृद्धि और ज्ञान की शुभकामनाएं।
गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आपके जीवन में सद्भाव, सुख और करुणा लेकर आएं।
गुरु नानक जयंती व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Guru Nanak Jayanti 2024
प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे,
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे,
गुरु नानक जयंती व प्रकाश पर्व की आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक बधाई!
गुरु नानक जी के विचार अंधेरे जीवन में लाए रोशनी,
गुरु नानक जी के सद्कर्मों से बन जाए हमारे सारे बिगड़े काम।
आपको और अपके परिवार को गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई!
नानक नाम चढ़दी कला,तेरे भाने सरबत का भला,
Happy Gurpurab 2024: गुरु पूरब की हार्दिक बधाई
जो मांगो वो मिल जाए,
गुरु नानक जी आप पर मेहर बरसाएं।।
Happy Gurpurab, Guru Nanak Dev Ji Jayanti 2024 Wishes
नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावां एक वार,
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।
आपको गुरु नानक जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं।
प्रकाश पर्व पर रहे बाबा जी की मेहर,
रोशनी से भर जाए जीवन हमारा,
परिवार के दुख रहें दूर,
खुशियां रहें भरपूर।
आप सभी को गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां!
Happy Guru Nanak Jayanti (Gurpurab) 2024
नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावां एक वार,
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।
Happy Gurpurab 2024: गुरु पूरब की हार्दिक बधाई
वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए,
आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा बस यही कामना है हमारी,
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावां एक वार,
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।
इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अंधेरा छाया
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए।
हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे गुरुनानक की कृपा है जिसके साथ में।
गुरु पर्व 2024 की लख लख बधाइयां
तुमने सिखाया उंगली पकड़कर चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने पर है संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे,
गुरु पूरब बीते प्रभु नाम में।
गुरु पूरब की लख-लख बधाइयां
नानक नाम जहाज है,चढ़े सो उतरे पार।तू ही मेरा राखिया,तू ही सिरजनहार।
इस जग की माया से छूट जाए मोह मेरा,
वाहे गुरु कर दो ऐसी महर कि बस जुबां पर नाम हो हमेशा तेरा।
गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां
वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए,
आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
वाहेगुरु का आशीष सदा,मिले ऐसी कामना है हमारी,गुरु की कृपा से आएगी,घर घर में खुशहाली।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
बता दें कि गुरु नानक देव जी का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था। ये जगह आज ननकाना साहिब के नाम से प्रसिद्ध है।