Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Hindi Wishes Quotes Images Messages: कल यानी 6 जनवरी 2025 को गुरु गोबिंद सिंह जी की 358वीं जयंती मनाई जाएगी। बता दें कि गोबिंद सिंह सिखों के 10वें और अंतिम गुरु हैं। इन्होंने ही खालसा पंथ की स्थापना की थी और सिखों को पंच ककार धारण करने को कहा था। तभी से केश, कृपाण, कंघा, कड़ा और कच्छा, ये 5 ककार सिखों की पहचान हैं।

गुरु गोबिंद सिंह जयंती को लोग खूब उत्साह और जश्न के साथ मनाते हैं और इसकी शुरुआत वे अपनों को ढेर साथ बधाई और शुभकामनाएं देकर करते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। इन्हें अपनों को भेजकर आप खास अंदाज में इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश-

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले
ऐसी है कामना मेरी,
गुरु की कृपा से आएगी
घर-घर में खुशहाली।

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

राज करेगा खालसा, बाकी रहे न कोए…
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह।

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

जिनसे डरकर भाग जाते थे मुगल,
जब बजाते थे वे युद्ध का बिगुल,
जिन्होंने दिया सदैव सच्चाई का साथ,
उन गुरु का सदैव रहे हम पर हाथ।

गुरु गोबिंद सिंह की जयंती की बहुत-बहुत बधाई

तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,
नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं।

गुरु गोबिंद सिंह की जयंती की बहुत-बहुत बधाई