Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: गुरु गोबिंद सिंह सिखों के 10वें और अंतिम गुरु माने जाते हैं। हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाती है। इस साल ये खास तिथि कल यानी 6 जनवरी को पड़ रही है यानी कल देशभर में गुरु गोबिंद सिंह जयंती मनाई जाएगी। ये उनकी 358वीं जन्म वर्षगांठ होगी।
सिख समुदाय के लोग इस खास दिन को प्रकाश पर्व के तौर पर मनाते हैं। इस दिन वे गुरुद्वारे जाकर मत्था टेकते हैं, गुरु गोबिंद सिंह और उनकी दी हुई सीख को याद करते हैं और खूब उत्साह के साथ गुरु गोबिंद सिंह जयंती मनाते हैं।
वहीं, इन सभी बातों के साथ-साथ लोग सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को इस खास दिन की बधाई और शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप अलग अंदाज में गोबिंद सिंह जयंती और प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाई-

चिड़िया नाल मैं बाज लड़ावां,
गीदड़ां नू मैं शेर बणावां,
सवा लाख ते एक लड़ावां,
तां गोबिंदसिंह नाम धरावां।सभी को दशम गुरु गोबिंद सिंह की जयंती की बधाई…

तेरी दया पर चलती जिंदगी मेरी,
जब भी आए कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल।गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

सिर पर मेरे गुरुवर का हाथ है,
हरपल हरदम वो मेरे साथ हैं,
है विश्वास वही राह दिखाएंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे।गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन मुझे जग से कौन तारे
आप ही हैं वो जो लोगों के
करा दे खुशियों के वारे न्यारे।गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!