हर वर्ष पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सिखों के 10वें और अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती मनाई जाती है। इस साल ये खास दिन 17 जनवरी को पड़ रहा है, ऐसे में 17 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी की 357वीं जन्म वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसे लेकर हर और उत्साह का माहौल है। बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी और उन्होंने ही सिखों को पंच ककार धारण करने को कहा था। तभी से केश, कृपाण, कंघा, कड़ा और कच्छा, ये 5 ककार सिखों की पहचान हैं।
Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes Quotes, Images in Hindi
सिख धर्म के लोग गुरु गोविंद सिंह की जयंती को प्रकाश पर्व के तौर पर मनाते हैं। इस दिन वे गुरुद्वारों में इकट्ठा होते हैं और गुरु को याद करके आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं। इन सब के अलावा एक-दूसरे को ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए कुछ बेहद खास संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Hindi Wishes Images: गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश-
वाहे गुरु का खालसा
वाहे गुरू की फतेह
गुरु गोबिंद जी कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।
प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं।

सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ है, हरपल हरदम वो मेरे साथ,है विश्वास वही राह दिखाएंगे, मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे।हैप्पी गुरु गोविन्द सिंह जयंती 2024!
आशीर्वाद मिले आपको गुरु का,
जिंदगी बने आपकी निराली,
आप पर गोबिंद सिंह की कृपा हो और हर घर में छाए खुशहाली
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024!
जिनसे डरकर भाग जाते थे मुगल
जब बजाते थे वे युद्ध का बिगुल
जिन्होंने दिया सदैव सच्चाई का साथ
उन गुरु का सदैव रहे हम पर हाथ
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर बहुत-बहुत बधाई
गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन मुझे जग से कौन तार
आप ही है वो जो लोगों को,
करा दे खुशियों के वारे न्यारे
वाहेगुरु का नाम आपके दिल में हो,
गुरुजी का दिव्य प्रेम और आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे।
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024 की शुभकामनाएं
तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,
नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं।
धर्म की रक्षा के लिए अपने समस्त परिवार का बलिदान कर देने वाले सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024
सतगुरु सब दे काज संवारे।
आप सब को दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी,
जब भी आए कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल।
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
जिन्होंने दिया सदैव सच्चाई का साथ,
उन गुरु का सदैव रहे हम पर हाथ।
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर बधाई

चिड़ियां नाल मैं बाज लड़ावां,
गिदरां नुं मैं शेर बनावां,
सवा लाख से एक लड़ावां,
तां गोविंद सिंह नाम धरावां।
सभी को दशम गुरु गोबिंद सिंह की जयंती की बधाई…
जिन्होंने दिया सदैव सच्चाई का साथ,
उन गुरु का सदैव रहे हम पर हाथ।
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर बधाई
गुरु गोबिंद सिंह जी के सदकर्म हमें सदा राह दिखाएंगे,
वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े काम बन जाएंगे।
गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां।
गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे, तुम बिन मुझे जग से कौन तारे…आप ही हैं वो जो लोगों की करा दें खुशियों के वारे न्यारे।
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

आशीर्वाद मिले आपको गुरु का,
जिंदगी बने आपकी निराली,
आप पर गोबिंद सिंह की कृपा हो और आपके घर में छाए खुशहाली।
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की लख-लख बधाई!
खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर गुरु गोबिंद सिंह का हाथ हो।
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024!

तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी,
जब भी आए कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल।
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,
नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं।
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024

इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अंधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए।
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!

गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 9वें गुरु तेगबहादुर के पुत्र थे और गुरु तेगबहादुर ने महज 9 साल की उम्र में अपने बेटे गोबिंद सिंह को सिखों का उत्तराधिकारी और दसवां गुरु नियुक्त कर दिया था।