Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: हर वर्ष पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाती है। वहीं, इस साल सिखों के 10वें और अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती 17 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी। ये उनकी 357वीं जन्म वर्षगांठ होगी।
बता दें कि गुरु गोविंद की जयंती को प्रकाश पर्व के तौर पर मनाते हैं। इस दिन सिख धर्म के लोग गुरुद्वारों में इकट्ठा होते हैं और गुरु को याद करके आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं। इन सब के अलावा सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए कुछ बेहद खास संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download from here
इन संदेशों के साथ अपनों को दें गुरु गोविंद सिंह जंयती की शुभकामनाएं
सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊं,
तभी गोविंद सिंह नाम कहांऊं..गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली!
गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबां पर आपकी ही बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए तो…
आपके सिर पर गुरु गोबिंद सिंह जी का हाथ हो।गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

राज करेगा खालसा, बाकी रहे न कोए…
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह।गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे, तुम बिन मुझे जग से कौन तारे…
आप ही हैं वो जो लोगों की करा दें खुशियों के वारे न्यारे।गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!