Happy Gurpurab 2019 (Guru Nanak Jayanti) Wishes Images, Whatsapp Status, Quotes, Wallpapers, Messages, Photos: इस साल गुरु नानक जयंती का त्योहार 12 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब गुरु नानक जयंती को बड़े पैमाने पर मनाते हैं और सिंधी कई त्योहार भी मनाते हैं। गुरु नानक जयंती को भारत सरकार द्वारा भारतीय कैलेंडर पर छुट्टी के रूप में चिह्नित किया गया है। गुरबाणी को मध्यरात्रि 1.20 बजे मण्डली द्वारा गाया जाता है जो गुरु नानक देव जी का वास्तविक जन्म समय है। दोपहर 2 बजे समारोह समाप्त हो जाता है। गुरु नानक जयंती या गुरु नानक गुरुपर्व सिखों द्वारा पूरे विश्व में मनाया जाता है और सिख धर्म के अनुयायियों द्वारा वर्ष का सबसे पवित्र दिन माना जाता है। इस खास दिन के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज, कोट्स और वॉलपेपर भेज सकते हैं और इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
– दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए,
बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां
– खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सिर पर गुरु नानक का हाथ हो
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां
– नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावां एक वार,
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां
गुरु नानक देव ने अहंकार का परित्याग करने का उपदेश दिया। उन्होंने कहा कि मनुष्य का स्वभाव विनम्र होना चाहिए तभी तो प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकता है और उसके मन में लोगों के प्रति सेवाभावना पैदा हो सकती है।
गुरु नानक देव ने कर्म और ख़ुशी की महत्ता पर जोर दिया। उनका मानना था कि मनुष्य को शांत चित्त से एकाग्र होकर अपना काम करना चाहिए तभी उसे आतंरिक ख़ुशी की अनुभूति होगी।
नानक कहते थे कभी भी किसी का हक नहीं छीनना चाहिए। इसके विपरीत कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ की हुई कमाई से जरूरतमंदों की भी मदद करनी चाहिए।
नानक नाम चर्दी कला,
तेरे भने सरबत दा भला,
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आंगन,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां
- धन-समृद्धि से युक्त बड़े बड़े राज्यों के राजा-महाराजों की तुलना भी उस चींटी से नहीं की जा सकती है जिसमे में ईश्वर का प्रेम भरा हो।
- उसकी चमक से सबकुछ प्रकाशमान है। - श्री गुरु नानक देव
- वह जिसे खुद में भरोसा नहीं है उसे कभी ईश्वर में भरोसा नहीं हो सकता।
- केवल वो बोलो जो जो तुम्हारे लिए सम्मान लेकर आये।
उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो,
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख के सहारे,
उन्हें खुशियों से नवाज़ें।।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु नानक देन दी आपको अपने
सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें
आपको शांति और आशीर्वाद दें और आपको अनंत आनंद और खुशी प्रदान करें।।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां
खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सिर पर गुरु नानक का हाथ हो
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां
प्रभु के लिए खुशियों के गीत गाओ,
प्रभु के नाम की सेवा करो,
और उसके सेवकों के सेवक बन जाओ।
श्री गुरु नानक देव।
आर नानक पार नानक,
सब था एक ओंकार नानक
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह
हैपी गुरु नानक जयंती
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी घर घर में ख़ुशहाली।।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां
दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए, बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है। गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां
एक ओंकार सतिनाम, करता पुरखु निरभऊ।
निरबैर, अकाल मूरति, अजूनी, सैभं गुर प्रसादि।।
सालाही सालाही एती सुरति न पाइया।
नदिआ अते वाह पवही समुंदि न जाणी अहि।।
Happy Guru Nanak Jayanti 2019
राज करेगा खालसा,
बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह।।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां
कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम सबको करना पड़ता है,
रब सिर्फ लकीरे देता है रंग हमको भरना पड़ता है।
- श्री गुरु नानक देव
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां