Happy Gudi Padwa 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Whatsapp Messages, Photos: गुड़ी पड़वा वह त्योहार है जो चैत्र महीने के पहले दिन को नए साल की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है। यह मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है। इस दिन को उगादि के रूप में भी जाना जाता है। गुड़ी पड़वा चैत्र के महीने में, लूणी-सोलर कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है, और एक शुभ दिन माना जाता है जो नए साल को चिह्नित करता है। इस दिन महाराष्ट्र के लोग अपने घरों को सजाते हैं और रंगोली भी बनाते हैं। इस त्योहार को और खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेज भेज सकते हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं, साथ ही उन्हें इस दिन के महत्व के बारे में भी बता सकते हैं।
1. एक खूबसूरती एक ताजगी,
एक सपना एक सच्चाई,
एक कल्पना एक एहसास,
एक विश्वास यही है, अच्छे दिन और साल की शुरूआत।।
हैप्पी गुड़ी पड़वा
2. नए पत्ते आते हैं, वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं,
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते
गुड़ी पड़वा की बधाई
3. पिछली यादे गठरी में बाँधकर
करे नये वर्ष का इंतजार
लाये खुशियों की बारात
ऐसी हो गुडी पड़वा से परम्परागत शुरुआत।।
गुड़ी पड़वा की बधाई
4. दोस्तों गुड़ी पड़ा आया अपने साथ नया साल लाया,
इस नए साल में आओ मिलो सब गले और
मनाओ गुड़ी पड़वा दिल से।।
गुड़ी पड़वा की बधाई
5. नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
हैं यह गुडी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।।
गुड़ी पड़वा की बधाई
6. वृक्षों पर सजती नये पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता है गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
गुड़ी पड़वा की बधाई
7. नौ दुर्गा के आगमन से सजता है नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ
यही है हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
हैप्पी गुड़ी पड़वा