Good Friday 2020 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: इस साल गुड फ्राइडे 10 अप्रैल को है। देश के कई हिस्सों में इसे ब्लैक डे और ग्रेट फ्राइडे भी कहा जाता है। लोगों का ऐसा कहना है कि इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। ईस्टर से एक दिन पहले गुड फ्राइडे मनाया जाता है। इस दिन लोग प्रार्थना करते हैं और ईसा मसीह के त्याग को याद करते हैं। गुड फ्राइडे शोक का दिन होता है, ऐसे में कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं। ईसाई धर्म के अनुसार, रोमन गवर्नर पिलातुस ने ईसा मसीह के चमत्कारों से परेशान होकर उन्हें यरुशलम पहाड़ पर फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़वा दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉकडाउन के चलते देश भर के सभी चर्च में होने वाले गुड फ्राइडे के सभी कार्यों को रद कर दिया गया है।

इस मौके पर ईसा मसीह और उनके योगदान को याद करते हुए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कोट्स, फोटोज और मैसेजेज भेज सकते हैं। यहां से लें ट्रेंडिंग और बेहतरीना कोट्स-

1. प्रभु यीशू के चरणों की धुल है हम,
प्रभु के लिए सारे फूल है हम,
इन्हीं फूलों को बचाने, बघिचे को सजाने,
हमारे पापो को प्रभु ने अपनाया,
मनुष्य को ईशवरता का पाठ पड़ाया….
दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया।।
Good Friday 2020

2. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त…
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है।।
Good Friday 2020

3. अच्छा लगता है जब कोई आपको मिस करता है
बेहतर लगता है जब कोई आपसे प्यार करता है
लेकिन सबसे अच्छा तब लगता है जब कोई आपको नहीं भूलता
Good Friday

4. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देगी
Good Friday

5. जो बिगड़ी गाडियां सुधारे – वो मैकेनिक
जो बिगड़ी मशीने सुधारे – वो इंजीनियर
जो बिगड़े शरीर को सुधारे – वो डॉक्टर
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को संवारे – वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों
Good Friday

6. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
Good Friday

7. प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया
Good Friday