Goga Navami 2025 Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi: गोगा नवमी 17 अगस्त यानी रविवार को मनाई जाएगी। इस दिन का गोगा महाराज के भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। गोगा महाराज की पूजा सावन माह की पूर्णिमा से शुरू होकर पूरे 9 दिनों तक चलती है। इन दिनों देश में जगह-जगह बने गोगा देव के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। नवमी तिथि पर गोगा देव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। गोगा नवमी राजस्थान का लोकपर्व है।

जिसे गुग्गा नवमी भी कहते हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड आदि स्थानों पर भी उन्हें पूजा जाता है। ऐसा माना जाता है कि उनके पास नागों को वश में करने की शक्ति थी। उनको गोगा महाराज, जाहरवीर गोगा जी या गुग्गा वीर के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन आप अपने परिजनों, दोस्तों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेश शेयर कर सकते हैं।

वीरों की दहाड़ होगी
हिन्दुओं की ललकार होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर
हिन्दुओं की भरमार होगी..!!!

आप सभी को गोगा नवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जाहर वीर श्री गोगा जी महाराज का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे, यही प्रार्थना है।

नेक नाम और काम कभी डूबते नहीं,
सच्चाई का रंग धोने से कभी छूटते नहीं,
इंसानियत के फर्ज से जो चूकते नहीं,
गोगा जी ऐसे बंदों पर मेहर करना भूलते नहीं
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

जब जब हूं मैं बाबा हारा,
गोगा महाराज तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
बाबा तूने पार उतारा।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

ना मांगू मैं महल,
ना बंगला ना कोठी,
जन्म मिले हमारे आंगन में,
जहां जले बाबा के नाम की ज्योति।
जय बोलो … गोगा जी की।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं