Happy Ganesh Chaturthi 2021: इस साल गणेश महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार, 10 सितंबर, 2021 को गणेश चतुर्थी के साथ होगी। 10 दिनों तक चलने वाले इस महा आयोजन का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के साथ होगा। माना जाता है कि गणपति शुभता, खुशहाली और मांगलिकता के सूचक होते हैं। इस दिन भक्त गणेश जी की स्तुति और चालीसा का पाठ करते हैं। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर जो भी व्यक्ति भगवान गणेश की सच्चे मन से आराधना करता है, बप्पा उसके जीवन में आने वाले सभी कष्टों को दूर करते हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी का जन्म हुआ था और इसी दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाते हैं। बता दें कि भगवान गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माने गए हैं। इस दिन गणपति को लड्डू और मोदक का चढ़ावा अर्पित करने की मान्यता है। इस खास दिन पर आप दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज के जरिए शुभकामनाएं दें सकते हैं।
आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
सबसे पहले आकर हमारे
दिलों में बस जाते गणपति जी
हैप्पी गणेशोत्सव 2021
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
तेरी महिमा की छाया तले,
काल के रथ का पहिया चले,
एक चिंगारी प्रतिशोध से,
खड़ी रावण की लंका जले,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी...
उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्,
विघ्नहर्ता सभी पर कृपा बरसाते रहें, हैप्पी गणेश चतुर्थी।

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभनिर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
तेरी महिमा की छाया तले,
काल के रथ का पहिया चले,
एक चिंगारी प्रतिशोध से,
खड़ी रावण की लंका जले,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया।
गणपति बप्पा मोरया!
भगवान गणेश आपको बुद्धि, समृद्धि, सुख और सफलता प्रदान करें,
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान गणेश आपके जीवन से सभी बाधाओं,
चिंताओं, दुखों और नकारात्मकता को दूर करें,
आपका जीवन प्रेम, समृद्धि, सफलता और खुशियों से भरा रहे,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

1, 2, 3, 4, गणपति की जय जयकार,
5, 6, 7, 8, गणपति हैं सबके साथ,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं...
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम...
धरती पर बारिश की बूंदें बरसें,
आप पर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप खुशियों के लिए नहीं,
खशियां आप के लिए तरसें...
हैप्पी गणेश चतुर्थी

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी...
आपका और खुशियों का,
जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आए,
गणेश हमेशा आपके साथ हो
मैं दिल से करता हूं गणपति फरियाद,
सुन लो मेरे मोरया मेरे दिल की बात,
किसी से ना कह पाऊं क्या है मन में,
तुम जानते हो भक्तों के हर जज्बात
ढोल-ताशों का जोर है,
भजन में भक्त विभोर है,
गणपति बप्पा का शोर है,
ऐसा दिल ही तो प्योर है...
पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों से सामना,
गणेश चतुर्थी 2021 की यही है की शुभकामना
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिस पर भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्हीं ने तो संभाला हैं...

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को,
अपने हर भक्तों से प्यार है,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं...