Happy Ganesh Chaturthi 2020 Wishes Images, Messages, Status, Quotes, Photos: इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 22 अगस्त, शनिवार से शुरू हो रहा है। 10 दिनों तक चलने वाला ये पर्व एक सितंबर को पूर्ण होगा और अनन्त चतुर्दशी के दिन गणपति का विसर्जन होगा। बता दें कि भगवान गणेश को शुभता, खुशहाली और मांगलिकता का सूचक माना जाता है। वह सभी लोगों का हित करने वाले हैं। गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक है।
Ganesh Chaturthi 2020 Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Timings, Samagri, Mantra
गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की स्तुति और चालीसा का पाठ कर उनकी आरती करनी चाहिए। मान्यता है कि जिस प्रकार मनुष्य दिन में तीन बार भोजन करता है, उसी प्रकार गणेश जी को भी भोग लगाना चाहिए। उन्हें भोग अति प्रिय है। संध्या आरती भी जरूर करें। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर जो भी व्यक्ति भगवान गणेश की सच्चे मन से आराधना करता है, बप्पा उसके जीवन में आने वाले सभी विघ्नों को दूर कर देते हैं। इस बार दोस्तों और रिश्तेदारों को इन कोट्स, मैसेजेज और इमेजेज को भेजकर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां से लें कोट्स…
1. रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi 2020 Wishes Images, Messages, Status, Quotes, Photos
2. आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
3. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिन काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
4. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
5. भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दुर्वा अर्पित करें। भगवान गणेश को दुर्वा अतिप्रिय होता है। आप नित्य भी गणेश भगवान को दुर्वा अर्पित कर सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दुर्वा अर्पित करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
गणेश जी का रूप निराला है,चेहरा भी कितना भोला भला है,जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,उसे इन्ही ने तो संभाला है।
नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो, गणेश जी का मन में वास रहे, इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
धरती पर बारिश की बुंदे बरसे,आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे.“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं..आप ख़ुशी के लिए नहीं,ख़ुशी आप के लिए तरसे..
चलो खुशियों का जाम हो जाए,लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाएं,खुशियां बाँट के हर जगह,आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दें,
जो भी भक्ति इनकी करे
उसे सुख-सम्पति भरपूर दें।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
जमीन पर आसमान झूम के बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे.
भगवान गणेश से बस यही प्रार्थना हैं,
आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आप के लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कोई गम..
आपकी तरक्की की,
हर किसी की जुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आए,
माय फ्रेंड गणेशा आपके साथ हों.
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई. गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ पर्व पर बधाई. भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे. हर तरफ खुशी और समृद्धि हो.”
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
धरती पर बारिश की बुंदे बरसे,आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे.“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं..आप ख़ुशी के लिए नहीं,ख़ुशी आप के लिए तरसे..
गणेश जी हम पर कृपा बरसाएं,
हम सब आपकी शरण में आएं,
करें कुछ ऐसा कार्य,
जिससे जीवन हम सबका सफल हो जाए
सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
गणेश जी का रूप निराला है,चेहरा भी कितना भोला भला है,जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,उसे इन्ही ने तो संभाला है।
डॉ.एस जयशंकर ने दी बधाई
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगाये गणेश जी का दरबार है,देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया कोअपने हर भक्त से प्यार है..।गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो, गणेश जी का मन में वास रहे, इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।
आपका और खुशियों का
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की
हर जुबां पर बात हो।
जब कोई मुश्किल आए
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हों
गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति हे गणपति
सुखा करता जय मोरया, मंमगलमूर्ति दुख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया, भाग्य विधाता गणपति
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया.
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
चलो खुशियों का जाम हो जाए,लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाएं,खुशियां बाँट के हर जगह,आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम.
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं...
भगवान गणेश आपको खुशियां दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे.
गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरया
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है।
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
गणपति बप्पा मोरया