Happy Ganesh Chaturthi 2020 (Ganpati) Wishes Images, Messages, Status: इस बार गणेश चतुर्थी 22 अगस्त, शनिवार को मनाई जा रही है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेशजी का जन्म हुआ था। ऐसे में भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से आरंभ होकर यह उत्सव अगले 10 दिनों तक यानी अनंत चौदस तक चलता है। इस बार गणेश पूजन के लिए मुहूर्त सुबह 11:06 मिनट से 1 बजकर 39 मिनट तक है। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
Happy Ganesh Chaturthi 2020 Wishes Images, Messages, Status, Quotes, Photos
गणेश जी को घर में लाने से रिद्धि-सिद्ध, धन-धान्य और मां लक्ष्मी घर में विराजती हैं। आपको बता दें, गणेश जी को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना गया है। किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले उनकी पूजा होती है। गणेश चतुर्थी पर तो बप्पा की पूजा विशेष फलदायी है। इस बार गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स भेजकर विश करें। यहां से लें बेहतरीन कोट्स-
1. आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।
जब भी कोई मुश्किल आये,
गणेशा आप के साथ हों।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
Ganesh Chaturthi 2020 Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Timings, Samagri, Mantra
2. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणपति बाप्पा मोरया

3. तेरी धूलि का टीका किए,
देवा जो भक्त तेरा जिए,
उसे अमृत का है मोह क्या,
हंस के विष का वो प्याला पिए,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया।
4. तेरी महिमा की छाया तले,
काल के रथ का पहिया चले,
एक चिंगारी प्रतिशोध से,
खड़ी रावण की लंका जले,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया।

5. ज्वाला सी जलती है आंखों में उसके,
जिसके भी दिल में तेरा नाम है,
उसका कोई क्या बिगाड़े,
जिस पर तेरा आशीर्वाद है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
6. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

