Happy Gandhi Jayanti 2024 Quotes, Wishes Images, Shayari, Status, Photos, Messages: आज यानी 2 अक्टूबर के दिन देशभर में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2024) मनाई जा रही है। हमारे देश भारत की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बहुत बड़ा योगदान रहा है, उनके बलिदानों और संघर्षों के चलते ही हम आज आजादी की सांस ले पा रहे हैं। ऐसे में गांधी जयंती का दिन हर भारतवासी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Happy Gandhi Jayanti 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share

इन सब के अलावा गांधी जयंती के मौके पर लोग बापू के सम्मान में उन्हें याद करते हुए नमन करते हैं, साथ ही अपने करीबियों को गांधी जयंती की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम यहां कुछ संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, आप भी इन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजते हुए गांधी जयंती की बधाई दे सकते हैं।

गांधी जयंती पर भेजें ये तस्वीरें और मैसेज-

पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था।

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

कद था उनका छोटा सा और सरपट उनकी चाल रे,
दुबले से पतले से थे वो, चलते सीना तान के।
बन्दे में था दम वन्दे मातरम्…

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

बापू ने लड़ी बिल्कुल अजब लड़ाई,
दागी न तोप ना कोई बंदूक उठाई,
दुश्मन के किले पर ना की चढ़ाई,
वाह रे महात्मा तुमने कैसी शिक्षा सिखाई।

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सीधा-साधा वेश था, ना कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान।

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं