Happy Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। ऐसे में हर साल इस खास तिथि को देशभर में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2024) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तरों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से गांधी जयंती की ढेरों बधाइयां भी देते हैं।
Happy Gandhi Jayanti 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share
इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए गांधी जयंती के कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन संदेशों के साथ दें गांधी जयंती के शुभकामनाएं-

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था।गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

ऐनक पहने लाठी पकड़े चलते थे वो शान से
जालिम कांपे थर थर थर थर, सुनकर उनका नाम रे।।
बन्दे में था दम वन्दे मातरम्…गांधी जयंती की बधाई

सत्य का तेल अहिंसा की बाती, अमर ज्योति जलती रहे।
तेरे पदचिन्हों पर बापू, दुनिया सारी चलती रहे।गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

सत्य और अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
सांस दी हमें आजादी की,
जन-जन जिसका है बलिहारी।गांधी जयंती की शुभकामनाएं