Happy Friendship Day 2018 Wishes Images, Quotes, Messages, SMS, Greetings, Status, Card, Pics, Photos: फ्रेंडशिप डे का मौका है और ऐसे में यारों के साथ पार्टी तो बनती ही है। दोस्तों के साथ हो तो जश्न का मजा ही दोगुना हो जाता है। वैसे तो दोस्ती का रिश्ता किसी एक दिन के जश्न का मोहताज नहीं होता लेकिन 5 अगस्त यानी फ्रेंडशिप डे पर इतना तो बनता है। आपमें से कई लोगों ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने का फुल प्लान कर लिया होगा।

अपने बेस्ट फ्रेंड को सरप्राइज देने की तैयारी आपने पूरी कर ली होगी। लेकिन अगर आपके फ्रेंड्स आपसे दूर हैं और आप यह दिन उनके साथ सेलिब्रेट नहीं कर सकते तो परेशान न हों। अपने दोस्तों को आप SMS-Messages के जरिए विश करके उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। हम आपको बताते हैं बेस्ट मैसेजिस जो आपके दोस्तों को बेहद पसंद आएंगे और आप दोनों के दिन को बेहद खास बनाएंगे।

हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्‍त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…
आखिर आप जैसे दोस्‍त भी तो देती है जिंदगी।

तो इसलिए भारत ही नहीं, दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है फ्रेंडशिप डे

तुफान में कश्‍तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्‍यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्‍त जिंदगी से भी प्‍यारे मिल जाते हैं।

कुछ सालों बाद न जाने क्‍या समां होगा
न जाने कौन दोस्‍त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।

जैसे पानी के बिना जी नहीं सकते
वैसे ही स्‍कुटर के बिना कहीं जा नहीं सकते।
हाल ये हो गया है यारो
जैसे क्रिकेट में याकर के बिना विकेट ले नहीं सकते
वैसे ही लाईफ में दोस्‍तों के बिना जी नहीं सकते

दोस्‍ती तो सिर्फ इत्तफाक है
ये तो दिलों की मुलाकात है
दोस्‍ती नहीं देखती दिन है या रात है
इसमें तो डेरीमिल्‍क की मिठास..
और पानीपूरी सी तीखा’स है।

Happy Friendship Day 2018 quotes, wishes, images, WhatsApp messages, status, photos, SMS, wallpaper, pics, greetings you can share