Happy Father’s Day 2025 Wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi: हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Happy Father’s Day 2025) मनाया जाता है। ऐसे में इस साल यह खास दिन 15 जून, यानी आज सेलिब्रेट किया जा रहा है। यह दिन उन पिता को समर्पित होता है जो हमारे जीवन के हर मोड़ पर हमारे लिए एक मजबूत सहारा बनते हैं। पिता अपने सभी बच्चों के लिए मजबूती से खड़े रहते हैं और उनके जीवन में अहम भूमिका भी निभाते हैं।

फादर्स डे पर बच्चे अपने पिता को उपहार और भावनाओं से भरे मैसेज देकर सम्मानित करते हैं। कई लोग इस दिन अपने पापा को पसंदीदा खाने का ट्रीट देते हैं। दरअसल, फादर्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि पापा के प्यार, त्याग और मेहनत को याद करने का मौका है। इस दिन आप अपने पापा को कुछ खास संदेशों से हैप्पी फादर्स डे कह सकते हैं।

फादर्स डे के लिए यूनिक गिफ्ट्स | फादर्स डे के लिए संदेश | फादर्स डे पर बनाएं केक | फादर्स डे का क्या है इतिहास?

Live Updates

फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Fathers Day 2025 wishes live quotes, pita diwas ki hardik shubhkamnaye in hindi

14:38 (IST) 15 Jun 2025
Father’s Day पर इस तरह करें पापा को विश

पिता साया हैं उस पेड़ का, जो बिना कहे फल दे जाता है। बचपन से जवानी तक, हर मोड़ पर साथ निभाता है।

14:28 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day Quotes

पापा का प्यार किसी वरदान से कम नहीं, उनकी छांव में हर गम भी सुकून बन जाए। जो कभी खुद नहीं थके हमारे लिए, उनके लिए आज दिल से दुआ आए।

13:10 (IST) 15 Jun 2025
Fathers Day Quotes

पिता वो छांव हैं जो हर तपती धूप में हमें सुकून देती है। हैप्पी फादर्स डे पापा!

12:56 (IST) 15 Jun 2025
Happy Father's Day Dear Papa

बचपन में उंगलियां पकड़कर चलना सिखाया आपने,

हर मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने,

गिरा जब भी हौसला बढ़ाकर आगे बढ़ाया,

पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।

12:18 (IST) 15 Jun 2025
Happy Father's Day Hindi Wishes: हैप्पी फादर्स डे

है समाज का नियम भी ऐसा, पिता सदा गंभीर रहे,

मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखों से न नीर बहे,

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल मे प्यार है मां जैसा ही लेकिन अलग तस्वीर रहे।

11:51 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day Quotes Image

11:48 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day wishes Quotes

जिसने हर मुश्किल में मेरा साथ निभाया, मेरे हर सपने को अपने कंधों पर चढ़ाया। उस पापा को सलाम और दिल से फादर्स डे विश!

11:02 (IST) 15 Jun 2025
Father’s Day पर इस तरह करें पापा को विश

अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,उनकी दुआ से चलती है जिंदगीक्योंकि खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं।Happy Father’s Day 2025

10:55 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day 2025 Shayari: पापा के लिए स्टेटस

जो हमेशा चुपचाप चलता रहा मेरे साथ,वो कोई और नहीं, मेरा पापा था मेरे आसपास।हैप्पी फादर्स डे!

10:52 (IST) 15 Jun 2025
Fathers Day 2025 Wishes, Quotes LIVE: फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

10:42 (IST) 15 Jun 2025
फादर्स डे पर हिंदी शायरी

आप हो मेरे जीवन का सबसे बड़ा सहारा, आपकी छांव में बीता हर एक प्यारा नजारा। फादर्स डे की आपको ढेरों शुभकामनाएं पापा!

10:32 (IST) 15 Jun 2025
Father's Day Wishes: पापा के लिए भावुक संदेश

है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,

मन मे भाव छुपे हो लाखों आंखों से न नीर बहे,

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल मे प्यार है मां जैसा ही लेकिन अलग तस्वीर रहे।

Happy Fathers Day wishes Quotes

10:26 (IST) 15 Jun 2025
Fathers Day Quotes: पापा के लिए शायरी

जलती धूप में वो आरामदायक छांव है,

मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,

मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,

कभी भी जो उल्टा नहीं पड़ता, पिता वो दांव है।

Happy Father’s Day 2024

10:17 (IST) 15 Jun 2025
फादर्स डे की शुभकामनाएं

पिता हारकर बाजी हर बार मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

हैप्पी फादर्स डे पापा

Fathers Day wishes

10:02 (IST) 15 Jun 2025
हैप्पी फादर्स डे पापा: Happy Fathers Day wishes

पिता उस ढाल की तरह है जो बच्चों के ऊपर उठने वाली

हर तलवार को रोक लेते हैं।

हैप्पी फादर्स डे पापा

09:55 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day wishes Quotes

अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,उनकी दुआ से चलती है जिंदगीक्योंकि खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं।Quotes happy father's day 2025 wishes

09:53 (IST) 15 Jun 2025
Fathers Day wishes:

आपके ही तन-मन की छाया में,

पला बढ़ा हूं मैं धीरे-धीरे,

आपके ही सहारे और प्यार से,

जीता हूं मैं हर पल हंसते-हंसते।

Happy Father’s Day Papa

09:31 (IST) 15 Jun 2025
Happy Father’s Day 2025 Wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi: अपने पापा को भेजें दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं

आपने सिखाया है मुझे हर कदम,

आपने संभाला है मेरा हर गम,

आपके प्यार की छत्रछाया में,

खिली हूं मैं जैसे कोई नग्म।

Fathers Day Quotes

09:21 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day Quotes: पापा को भेजें दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं

हर साल ये दिन आएगा और मुझे हर बार आपकी बहुत याद आएगी।

Miss You Papa

09:18 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day miss you papa: फादर्स डे पर स्वर्गीय पापा के लिए भावुक शायरी

इस बार फादर्स डे पर कोई गिफ्ट नहीं खरीदा...आपका चेहरा ही सबसे कीमती तोहफा है, जो यादों में बस गया है...

09:14 (IST) 15 Jun 2025
Fathers Day Quotes for father who is no more

पापा, आप जहां भी हो, बस इतना जान लो... आपकी यादें हर पल हमारे साथ चलती हैं..." फादर्स डे की ढेर सारी यादों के साथ...

09:12 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day miss you papa

आपके बिना नहीं होती मेरी कोई बात,

आपके साथ हर पल होती है खुशियों की बारात,

फादर्स डे पर, मेरी तरफ से आपको धन्यवाद।

पापा, आप हो मेरे जीवन का सबसे बड़ा सहारा, हैप्पी फादर्स डे

09:10 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day to Father in law: फादर्स डे पर पापा को भेजें ये प्यार संदेश

दुनिया की हर खुशी तू लाए मेरे लिए,

हर मुश्किल को तू आसान बनाए मेरे लिए,

पिता तेरे जैसा कोई नहीं,

इस बात का एहसास है हर पल।

फादर्स डे की शुभकामनाएं!

09:06 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day Quotes: पितृ दिवस पर पिता को कहें शुक्रिया

आपने सिखाया है मुझे हर कदम,

आपने संभाला है मेरा हर गम,

आपके प्यार की छत्रछाया में,

खिली हूं मैं जैसे कोई नग्म।

Happy Fathers Day wishes

08:47 (IST) 15 Jun 2025
पापा के लिए दो लाइन: Happy Fathers Day

चुपके से एक दिन रख आऊं,

सभी खुशियां उनके सिरहाने में,

जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,

मुझे बेहतर इंसान बनाने में।

हैप्पी फादर्स डे पापा

08:43 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day Quotes: पिताजी के लिए बधाई संदेश

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं तो मुझे सही राह दिखाना पापा,

आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी मेरा साथ हमेशा निभाना पापा।

Happy Father’s Day

08:37 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day Wishes Quotes: पिताजी के लिए शायरी

मुझे रख दिया छांव में और खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता…

अपने पिता के रूप में।

हैपी फादर्स डे पापा

08:33 (IST) 15 Jun 2025
पिता के लिए शायरी

मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमें,

लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है।

हैपी फादर्स डे पापा

08:24 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day Wishes: हैप्पी फादर्स डे

पिता का रुतबा रब के समान है,

पिता की उंगली थामे चले तो रास्ता भी आसान है।

Happy Father’s Day

08:23 (IST) 15 Jun 2025
Happy Fathers Day: फादर्स डे शायरी स्टेटस

पिता की मौजूदगी सूरज की तरह है,

ये न हो तो जीवन में अंधेरा छा जाता है।

Father’s Day Wishes In Hindi: फादर्स डे की बधाई