Happy Father’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: फादर्स डे यानी वो दिन जब हमें अपने मन की बात अपने पिता से कहनी चाहिए और उन्हें बताना चाहिए वो हमारे लिए क्यों महत्व रखते हैं। ऐसे में ये विशेज या मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं और आपकी बात को उन तक और आसानी से पहुंचा सकते हैं। तो आइए जानते हैं फादर्स डे पर पिता के लिए कुछ खास संदेश। इन संदेशों के साथ अपने पिता को कुछ गिफ्ट्स भेजें और उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दें और उन्हें खुश करके खुद भी खुश हो जाएं।
Happy Father’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Share

मुझ को छाँव में रखा और ख़ुद भी वो जलता रहा
मैं ने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए
सब कुछ सह जाते हैं पापा,
पूरी करते हर मेरी इच्छा ,
उनके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मम्मी मेरी जब भी डांटे,
मुझे दुलारते मेरे पापा, प्यारे पापा

उन के होने से बख़्त होते हैं
बाप घर के दरख़्त होते हैं

बाप ज़ीना है जो ले जाता है ऊँचाई तक
माँ दुआ है जो सदा साया-फ़िगन रहती है

घर की इस बार मुकम्मल मैं तलाशी लूँगा
ग़म छुपा कर मिरे माँ बाप कहाँ रखते थे