Happy Father’s Day 2021 Wishes, images, quotes, status, messages: फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, इस बार ये खास दिन 20 जून को मनाया जा रहा है। पिता के प्रेम, त्याग और करुणा का आभार व्यक्त करने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। दुनिया भर में इस दिन को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इसे दिन को अलग-अलग देशों के लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं। बताया जाता है कि साल 1908 में पहली बार इस दिन को मनाया गया था। तब वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर के व्यक्ति में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की याद में इस दिन को मनाया था।

फादर्स डे के दिन परिवार के लोग एक-साथ समय बिताते हैं, अपने पिता को खास महसूस कराते हैं। आम दिनों में फादर्स डे पर कई लोग पिकनिक पर जाते थे या फिर बाहर होटल में खाते थे। लेकिन इस कोरोना काल में घर पर ही अच्छी यादें साझा करना स्वास्थ्यवर्धक होगा। इस खास मौके पर शेयर करें ये मैसेजेज और दें अपने पापा को बधाई:

1. किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है
जहां हर गलती, हर जुर्म और
गुनाह माफ़ हो जाता है?
बच्चे ने मुस्कुराते हुए कहा,
मेरे पापा का दिल।

2. मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
सबसे अच्छे मेरे पापा ।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं

3. माता और पिता ऐसे होते हैं
जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है।

4. अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।।