Happy Eid-ul-Fitr, Ramadan Eid Mubarak 2021 Wishes Images, Quotes, Messages, Shayari, Status: ईद उल फितर जिसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार शव्वाल महीने की पहली तारीख को ही ये त्योहार मनाया जाता है। पाक महीने रमजान की समाप्ति पर ये त्योहार आता है। इस खुशी के मौके पर लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं और मीठी सेवंइया बनाकर खाते हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच काजी व अन्य मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित लोग घरों में रहकर ही अल्लाह की इबादत करने और नमाज अदा करने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद आप घरों में रहते हुए भी अपने परिवार के लोगों और दोस्तों को बधाई संदेश दे सकते हैं।

1. तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं
हो आपका मुकद्दर इतना रौशन
आमीन कहने से पहले
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
हैप्पी ईद-उल-फितर 2021

2. ईद का चांद तुमने देख लिया,
चाँद की ईद हो गयी,
हमने तुमको देख लिया,
तो हमारी ईद हो गयी….
ईद मुबारक 2021

3. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
हैप्पी ईद 2021

4. कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना