Happy Eid al-Adha, Bakrid Mubarak 2021 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Photos, Pics: इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक मुस्लिमों का पाक महीना रमजान के खत्म होने के करीब 70 दिनों बाद बकरीद का त्योहार मनाया जाता है। मुस्लिम इस दिन अल्लाह को याद कर नमाज पढ़ते हैं और कुर्बानी देते हैं। बताया जाता है कि सम्पन्न मतलब आर्थिक रूप से मजबूत मुसलमान ही कुर्बानी देते हैं। इसके बाद जरूरतमंद लोगों में दान किया जाता है। इस खास दिन पर लोग एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते हैं।
साथ ही, कोरोना काल में डिजिटल प्लैटफॉर्म पर शुभकामनाएं भेजने का चलन भी बढ़ा है। ऐसे में आप भी दोस्तों, कलीग्स और शुभचिंतकों को मुबारकबाद दे सकते हैं।
1. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल।
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक
2. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक 2021

3. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई भी दुख और गम न हो
4. चलो हम ईद मनाएं कि जश्न का दिन है
खुशी के गीत सुनाएं कि जश्न का दिन है
रुखों पे फूल खिलाएं कि जश्न का दिन है
दिलों में प्रीत जगाएं कि जश्न का दिन है
बकरीद की मुबारकबाद


समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को
हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक।
ईद मुबारक !
रस्म-ए-दुनिया भी है,
मौका भी है दस्तूर भी है...
आपको बकरीद मुबारक
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज आया,
चलो मिल के करें यही वादा,
कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा।
ईद मुबारक!!
कोविड के बीच बकरीद मनाएंगे लोग। इस बार बाहर जमात में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होने से लोग घरों के अंदर ही कुर्वानी देंगे। कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए दूर से ही एक दूसरे को मुबारकबाद देंगे।
आगाज ईद है, अंजाम ईद है, सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है, जिसने भी की इबादत, उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है. बकरीद मुबारक़!
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल, चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद।
जो लोग गुजरते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से
ईद को भी वो नहीं मिलते हैं मुझ से न मिलें
इक बरस दिन की मुलाकात है ये भी न सही
महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता;
मैं आपको बकरीद मुबारक कहने जरुर आता
अगर आपका घर इतना दूर न होता...बकरीद मुबारक!!
सोचा किसी अपने से बात करूं,
अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैसला ईद-अल-अजहा मुबारक कहने का,
दिल ने कहा, क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं
ईद-अल-अजहा की मुबारकबाद
खुदा करे कि हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चहरे से मुस्कान,
हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए.
चांद रात मुबारक !
अल्लाह आपकी नेकियों को कबूल करे,
नाफरमानी और गुनाहों को माफ करे
और दुनिया भर के पीड़ितों की तकलीफ़ आसान करे
ईद मुबारक
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको।
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
बकरीद मुबारक
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक….