Happy Eid-E-Milad, Eid-E-Milad-Un-Nabi Mubarak 2019 Wishes Images, Status, Quotes, SMS, Messages, Photos, Pics: ईद मिलाद उन नबी इस साल 10 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। हज़रत मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को सत्य और सद्भावना से जीने की नसीहत बांटी थी। उनके विचार और कर्म भी आपसी भाईचारे और अमन चैन का पैगाम देते हैं। इस्लामिक कैलेंडर, जिसे हिजरी कैलेंडर के नाम से भी जाना जाता है, चांद पर आधारित है। इसकी शुरुआत पैगंबर मुहम्मद (SAW) के हिज्र के बाद मदीना से हुई। प्रत्येक महीने की शुरुआत पिछले महीने के अंत में चंद्रमा की दृश्यता पर आकस्मिक होता है। एक बार जब चंद्रमा को देखा जाता है, तो नया महीना शुरू होता है। इसलिए, हर महीने एक नए चंद्र चक्र के साथ शुरू होता है। इसलिए, मुस्लिम कैलेंडर आगामी इस्लामी तारीखों का केवल एक अस्थायी अवलोकन देता है। ईद-मिलाद-उन-नबी के खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स भेज सकते हैं, साथ ही उन्हें इस दिन की खासियत भी बता सकते हैं।

1. दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का
ये सारी कायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

2. वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के कदमों की धूल हूं
ऐ जिंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

3. मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

4. नबी की याद से रोशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल एक मदीना है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

5. अल्लाह तआला हम सबको सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाए
आमीन।।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

6. मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए
ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए।।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

7. खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

10. खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक


11. दिए जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

12. अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करें
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक