Happy Eid-e-Milad-un-Nabi 2025 Wishes: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 5 सितंबर 2025, शुक्रवार को मनाया जा रहा है। यह दिन मुस्लिम समुदाय के लिए यह बेहद खास होता है। क्योंकि इसी माह में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इस दिन लोग इबादत करते हैं। पैगंबर साहब के आदर्शों को याद करते हैं। लोग परिजनों और करीबियों को शायरियों और संदेशों के जरिए मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में अगर आप उनसे मिल नहीं पा रहे हैं तो उनको सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए पर मुबारकबाद दे सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
जश्न-ए-मिलाद-उन-नबी पर सभी को मुबारकबाद,
पैगंबर की रहमत से हो खुशियों की बरसात।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
नबी की मोहब्बत में डूबकर हम तो खुदा से मिलते हैं,
ईद-ए-मिलाद के मौके पर हम दिल से दुआ करते हैं।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार।
मुबारक हो आपको मिलाद-उन-नबी का त्योहार
मिलाद-उन-नबी मुबारक हो आपको
दिल से दुआ है, हर दुआ पूरी हो आपकी।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है !
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी !
हर दिल में हो पैगंबर की याद,
हर जिंदगी में हो उनकी रहमत की बरसात।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक