गुड फ्राइडे (Good Friday) के तीसरे दिन ईस्टर संडे (Easter Sunday) मनाया जाता है। यह दिन ईसाई धर्म के अनुयायियों के लिए बेहद खास होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुड फ्राइडे के दिन प्रभु ईसा मसीह को सूली में चढ़ाया गया था और उसके ठीक 3 दिन बाद वह दोबारा जीवित हो गए थे। तभी से इस खास दिन को ईस्टर संडे (Happy Easter 2024) के तौर पर मनाया जाता है।
इस दिन ईसाई धर्म के लोग प्रभु ईसा मसीह के पुनरुत्थान की खुशी मनाते हैं, चर्च जाकर प्रार्थना करते हैं, प्रभु के सामने अपने गुनाहों के लिए क्षमा मांगते हैं और अपने करीबियों को इस खास दिन की ढेरो शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए ईस्टर संडे के कुछ बेहद खास बधाई संदेश और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं। इन संदेशों और फोटोज को अपनों के भेजकर आप स्पेशल अंदाज में उन्हें प्रभु ईसा मसीह के पुनरुत्थान की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें ईस्टर संडे की बधाई

यीशु मसीह के पुनरुत्थान के दिन हम आपके लिए शांति, प्रेम और खुशी की कामना करते हैं।
आपको और आपके परिवार को हैप्पी ईस्टर।

आज के दिन आप पर ईश्वर की कृपा बरसे और आपके जीवन में खूब सफलता, खुशियां और समृद्धि आए।
आपको और आपके परिवार को ईस्टर की बहुत शुभकामनाएं!

ऐ खुदा आ गया वापस तू पास हमारे,
तरस गए थे दर्शन को हम तुम्हारे,
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने,
चमका दी किस्मत, पूरे किए हमारे सपने सारे।हैप्पी ईस्टर 2024

हर चेहरे पर रहे हैप्पीनेस हरदम,
मिले अपनी मंजिल सबको, चलते रहें कदम,
हर इंसान साथ दें सच्चाई का और काम करे अच्छाई का,
वक्त यूं ही बीते, रहम रहे खुदाई का।ईस्टर संडे की बहुत शुभकामनाएं