Durga PUja 2025 Wishes, Images, Quotes, WhatsApp Status, Shubhkamnaye in Hindi: नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है। इस बार दुर्गा अष्टमी 30 सितंबर यानी मंगलवार को है। इस दिन दुर्गा पूजा की जाएगी। इसके साथ ही छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन भी किया जाएगा। इस विशेष मौके पर एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजने का सिलसिला एक दिन पहले ही शुरू हो जाता है। ऐसे में आप अष्टमी जैसे खास मौके के लिए यहां से स्पेशल बधाई संदेश अपने लिए चुन सकते हैं। इन्हें आप जिनको भी भेजेंगे उनका मन भी भक्ति से भर जाएगा।
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
जय माता दी! हैप्पी दुर्गा अष्टमी!
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार,
इस दुर्गा अष्टमी मिलें आपको खुशियां हजार।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां दुर्गा का नित ध्यान करें,
जीवन में सदा अच्छा काम करें।
महा अष्टमी का पावन पर्व है आया,
सबके जीवन में सुख-समृद्धि लाया।
दुर्गा पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां दुर्गा की आराधना से मिटे अंधकार,
जीवन में फैले सिर्फ उजियारा अपार।
अष्टमी का शुभ पर्व आपके जीवन में,
लाए खुशियों का सुनहरा संसार।
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई!
मां दुर्गा की ज्योति से जीवन हो उज्ज्वल,
हर कदम पर मिले सफलता का संबल।
अष्टमी का पावन पर्व मंगलमय हो,
आपके घर में सदा सुख-शांति हो।
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई!
मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाएं,
हर दुख-दर्द अपना भूल जाएं।
अष्टमी की शुभ बेला में खुशियां पाएं,
मां का आशीर्वाद सदा जीवन में लाएं।
आप सभी को दुर्गा पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं!