Happy Durga Ashtami 2019 Wishes Images, Photos, Pics, Quotes, Wallpaper: नवरात्रि के आठवें दिन को दुर्गा अष्टमी या महा अष्टमी कहा जाता है। नौ दिनों के इस व्रत में अष्टमी के दिन कन्या पूजन से लेकर व्रत इत्यादि का खास महत्व होता है। इससे एक दिन पहले ही मूतियों को पंडाल में स्थापित कर विधि विधान से पूजा शुरू हो जाती है। पूरे उत्तर भारत में दुर्गा पूजा का उत्सव न सिर्फ घर घर में मनाई जाती है बल्कि तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भी इस उत्सव को कई गुना उत्साह के साथ मनाया जाता है। आइए मां दुर्गा के आशीष को घर घर अपने दोस्तों परिवारों और समाज के हर वर्ग तक पहुंचाते हैं…
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी दुर्गा अष्टमी 2019
दिल मेरा झूमे माता के दरबार में
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया।।
हैप्पी दुर्गा अष्टमी 2019
हर पल ख़ुशी कदम चूमे
दुर्गा अष्टमी में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुख से सामना
यही है आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामना


May the divine blessings of the goddess be with you on Ashtami and always.
Wish you a Happy Durga Ashtami 2019!
महागौरी की चार भुजाएँ हैं। इनका वाहन वृषभ है। इनके ऊपर के दाहिने हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है। ऊपरवाले बाएँ हाथ में डमरू और नीचे के बाएँ हाथ में वर-मुद्रा हैं। इनकी मुद्रा अत्यंत शांत है।
Maa Durga Means she who is incomprehensible to reach.
Happy Durga Ashtami
खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो।।
हैप्पी दुर्गा अष्टमी 2019
चाँद की चांदनी,
बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको
दुर्गा अष्टमी का त्योहार।।
हैप्पी दुर्गा अष्टमी 2019
May the blessing of Maa Durga guide you on the right path and help you in all your endeavors.
Warm wishes of Durga Ashtami to all
माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है,
शुभ दुर्गा अष्टमी 2019
माता ना मैं पैसा चाहूँ
ना मैं चाहूँ तुमसे ऊँचा पद
बस मुझको अपना प्यार देना माँ
आशीर्वाद मिले तेरा है मेरी ये हद
शुभ दुर्गा अष्टमी 2019