Happy Diwali 2020 Wishes Images,Status, Quotes, Messages, Photos: रोशनी का पर्व दिवाली देशभर में खूब धूमधाम से मनाया जाता है। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाने वाला त्योहार है दिवाली। इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और श्रीगणेश की पूजा होती है। हिंदू धर्म में दिवाली को बेहद खास माना जाता है। मान्यता है कि जब भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के वनवास खत्म कर अयोध्या लौटे थे तो नगरवासियों ने उनका स्वागत पूरे नगर में दीप जलाकर किया था। तभी से हर साल कार्तिक मास में दिवाली मनाने की परंपरा है। यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा का प्रतीक है।
1. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी दिवाली 2020
2. श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
दीपावली की बधाई।
3. पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
4. सुख समृद्धि आपको मिले इस दिवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दिवाली पर,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशियां मिले इस दिवाली पर।
शुभ दिवाली 2020
5. झिलमिलाते दीपों की आभा से
प्रकाशित ये दीपावली
आपके घर आंगन में,
धन, धान्य, सुख, समृद्धि
और परमेश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
मान्यता है कि दिवाली की रात अपनी श्रद्धा और पूजन के माध्यम से जो व्यक्ति देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर लेता है उसके जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती है। बताया जाता है कि देवी लक्ष्मी ऐसे व्यक्ति के साथ हमेशा रहती हैं। कई लोग दिवाली की पूजा को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए इस दिन व्रत भी करते हैं।
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली लेकर साथ
अब आंखें खोलो, देखो एक मैसेज आया है
दीपावली की शुभकामना साथ लाया है
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
लक्ष्मी आएँगी तो की सब जगह का नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना हमारी आज के लिए है,
दीपाली शुभकामनाएँ!
दीपावली में दीपों
का दीदार हो,
और खुशियों की
बौछार हो।
शुभ दीपावली 2020
झिलमिलाते दीपों की आभा से
प्रकाशित ये दीपावली
आपके घर आंगन में,
धन, धान्य, सुख, समृद्धि
और परमेश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी दिवाली 2020
शुभ है दीपावली अत्यंत खास
इस त्योहार के जरिए आ जाते हैं अपने पास
शुभ हो आपके लिए दिवाली
खुशियों से भरी रहे आपकी थाली
जेब आपकी ना हो कभी खाली
तदंरुस्ती मिले हो जाओ बलशाली
पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाएं ये दिन,
आज दिवाली है
चांद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
दिवाली मुबारक