भारत में मनाए जाने वाले सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक दिवाली। यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत का संकेत देती है। इस साल यह 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। हिंदी कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक के 15 वें दिन अमावस्या के दिन रोशनी का त्योहार मनाया जाता है। फसल के मौसम के अंत में शुरू, यह अक्सर धन और खुशी से जुड़ा होता है। कई लोग इसे 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम और सीता की वापसी की याद में मनाते हैं, जबकि अन्य 12 साल के वनवास और एक वर्ष के बाद पांडवों की वापसी का सम्मान करते हैं। इस खास मौके को और खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स भेजकर विश कर सकते हैं।

Happy Diwali 2019: Whatsapp Wishes Images, Status, Wallpapers, Quotes, Messages and Photos

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद लेकर आए।।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करें,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर सदेव बना रहे।।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिवाली का त्योहार बिना पटाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से दीपावली की खुशियों को मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास हमें ही बनाना है…
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

इस दिवाली जलाना हजारों दिये,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कान में एक दिया जलाना जरुर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए,
हैप्पी दिवाली

कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

देवी महालक्ष्मी की कृपा से,
आप के घर में हमेशा अमंग और आनंद की रौनक हो,
इस पावन मौके पर आप सब को…
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से,
आपके घर में हमेशा और आनंद की रौनक हो,
इस पावन मौके पर आप सबको,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं