Happy Diwali 2025 Wishes, Images, Quotes in Hindi: पूरे देश में आज दिवाली (दीपावली) का त्योहार धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। चारों तरफ त्योहार की रौनक, उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान मिठाइयां और पकवान बनाए जा रहे हैं और इसके साथ ही दिवाली की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। उनके आगमन की खुशी में अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था। तभी से हर साल भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी को सेलिब्रेट करने के लिए दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।
दिवाली पर लास्ट मिनट लगाएं ये मेहंदी डिजाइन्स | दिवाली के लिए बेस्ट हैं ये रंगोली | दिवाली पर इन साड़ियों से पाएं स्टाइलिश लुक | दिवाली पर बनाएं मावा की गुजिया
दिवाली की हार्दिक बधाई: दिवाली की हार्दिक बधाई
दीपक की रौशनी से बढ़े आपका मान,
खुशियों की बौछार हो हर क्षण।
सपनों की मिठास हो हर दिन,
दिवाली की हार्दिक बधाई।
Happy Diwali wishes text: दिवाली की बधाई संदेश
रिश्तों में बिखरे मिठास और प्यार,सपनों की रौशनी से जगमगाए घर।सफलता आपके कदम चूमे हर बार,दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं आपको अनेक बार।
हैप्पी दिवाली
Diwali Quotes in Hindi: दिवाली पर बधाई संदेश
दीपक जलाएं और खुशियों का गीत गाएं,
सपनों की उड़ान हर दिन बढ़ाएं।
खुशियों से महके आपका घर-द्वार,
दिवाली की हार्दिक बधाई।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
उजाले से जगमगाए आपका घर,
सपनों की मिठास हो हर क्षण।
सफलता और प्यार बढ़ाएं हर बार,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali LIVE Wishes: हैप्पी दिवाली
दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
हैप्पी दिवाली 2025
Diwali Hindi Wishes
हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,जीवन में नई खुशियों को लाना,दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,और प्यार से ये दिवाली मनाना। शुभ दीपावली!
Diwali hindi Wishes 2025
diwali ki hardik shubhkamnaye in hindi: दिवाली की बधाई
मिठास और प्यार से भरा हो जीवन,
सपनों की रोशनी से जगमगाए घर।
खुशियों का त्योहार लाए अपार,
दिवाली की हार्दिक बधाई आप सभी को।
दिवाली पर अपनों को दें यहां से बधाई
लक्ष्मी माता करें जीवन धन्य,
हर दिन आपका बने अद्भुत।
सदा मुस्कुराएं आप अपनों संग,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Diwali Wishes 2025
Happy Diwali Wishes 2025 LIVE: दिवाली की बधाई हिंदी में
दीपों की चमक से जीवन हो रोशन,
सपनों की मिठास से घर महक उठे।
खुशियों का पर्व लाए आपके द्वार,
दिवाली की हार्दिक बधाई।
Happy Diwali 2025 Wishes: दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
स्नेह और प्यार,खुशियों की बौछार,बढ़े आपका कारोबार,ऐसा हो आपका ये दीपावली का त्योहार।
Happy Diwali 2025 Hindi Wishes: दिवाली की शुभकामनाएं
खुशियों की फुहार मिले,हर दिन हो आपका कमाल,दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका जीवन,ऐसी हो आपकी दिवाली।दिवाली की शुभकामनाएं!
आप सभी को दिवाली की हार्दिक बधाई
दीपक की रोशनी जगाए जीवन,सपनों की मिठास हो हर दिन।खुशियों की बारिश हो अपार, दिवाली की हार्दिक बधाई।
हैप्पी दिवाली
दीपक जलाएं और खुशियों का गीत गाएं, सपनों की उड़ान हर दिन बढ़ाएं। सफलता आपके कदम चूमे हर बार, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिवाली की बधाई
रंगों और खुशियों से भर जाए जीवन,
हर दिन आपका बने त्योहार समान।
सदा मुस्कुराएं आप अपने अपनों संग,
दिवाली की हार्दिक बधाई।
हैप्पी दिवाली बधाई संदेश
रोशनी से सज जाए आपका घर-द्वार, खुशियों की बौछार हो अपार। सपनों की मिठास हो हर पल में, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी दिवाली
दीपक जलाएं और खुशियों को लाएं,सपनों की उड़ान हर दिन बढ़ाएं।सफलता आपके कदम चूमे बार-बार, दिवाली की हार्दिक बधाई!
दिवाली की बधाई
अंधेरे को हराएं, उजाला फैलाएं, सफलता और प्यार से जीवन महकाएं। सपनों की झिलमिल हो हर ओर, दिवाली की हार्दिक बधाई।
दिवाली विशेज
दीपक की रौशनी से जगमगाए घर,खुशियों से महके आपका हर असर।सपनों की मिठास हो हर दिन अपार,दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। Happy Diwali 2025 Wishes
deepawali ki hardik shubhkamnaye: शुभ दिवाली
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार ,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2025 Wishes
Diwali 2025 Images Wishes in Hindi LIVE: दिवाली की बधाई इन हिंदी
Happy Diwali 2025 Wishes in Hindi: दिवाली विशेज
सोने का रथ, चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आईं,
देने आपको और आपको परिवार को,
दिवाली की बधाई।
दिवाली की मंगलकामनाएं!
Happy Diwali 2025
दिवाली की बधाई
रंगों और खुशियों से भर जाए जीवन,
हर दिन आपका बने त्योहार समान।
सदा मुस्कुराएं आप अपने अपनों संग,
दिवाली की हार्दिक बधाई।
Diwali 2025 Wishes, Images, Quotes in Hindi LIVE: दिवाली की बधाई संदेश
दीपक की रौशनी से बढ़े आपका मान,
खुशियों की बौछार हो हर क्षण।
सफलता आपके कदम चूमे बार-बार,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी दिवाली इमेज
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी माता का आशीर्वाद मिले हर बार,
सफलता आपके कदम चूमे सदा प्यार।
हर दिन खुशियों से महके आपका घर,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Diwali 2025 Wishes: दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपक जगाएं और खुशियों को लाएं,
हर सपना आपका सच हो जाए।
सफलता और प्यार से महके घर द्वार,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिवाली की बधाई संदेश हिंदी में
रंगों और खुशियों से भर जाए जीवन,
हर दिन आपका बने त्योहार समान।
सदा मुस्कुराएं आप अपने अपनों संग,
दिवाली की हार्दिक बधाई।
दिवाली की बधाई संदेश
दीपक की रौशनी से बढ़े आपका मान,
खुशियों की बौछार हो हर एक क्षण।
सफलता आपके कदम चूमे बार-बार,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2025 Quotes in Hindi LIVE
आप सभी को दिवाली की हार्दिक बधाई!
मिठास बिखे हर रिश्ते में प्यार,
रौशनी से सज जाए हर द्वार।
सदा खुश रहें आप और आपके परिवार,
दिवाली की हार्दिक बधाई!
