Happy Diwali (Deepavali) 2024 Wishes Shayari, Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: दिवाली या दीपावली दियों का त्योहार है। इस त्योहार की रोशन दियों के रोशनी होती है और आपके जीवन में उतर आती है।
दिवाली पर लोग अपने घरों को सजाते हैं, एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। लोग माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हैं। ऐसे में आप अपनों के साथ ये शुभकामनाएं संदेश शेयर कर सकते हैं और उन्हें हैप्पी दिवाली कह सकते हैं।
Happy Diwali 2024 Wishes Images, Quotes LIVE
एक और साल खत्म हो जाएगा, एक और साल आएगा।
आशा और प्रार्थना है कि दिवाली की रोशनी आपके जीवन के नए अध्याय को रोशन करे।
दिवाली की शुभकामनाएं!
हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना।
हैप्पी दिवाली।
देवी लक्ष्मी आप पर धन, संपति और समृद्धि की वर्षा करें जो हमेशा के लिए रहें!
दिवाली की शुभकामनाएं
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार ,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
हैप्पी दिवाली।
अंत में जानें कि आज लक्ष्मी पूजा कब करें? जानें दिवाली 2024 की सही तिथि और पूजा मुहूर्त