Happy Diwali (Deepavali) 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos in Hindi (दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये): हैप्पी दिवाली….दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार में हर घर को खुशियों से रोशन होता है। हर घर के आगे आपको सुंदर सी रंगोली मिल जाएगी और पूरा परिवार मिठाई खाता और खुशियां मनाता मिल जाएगा। इस मौके पर आप अपनों के साथ अपनी खुशियों को बांट सकते हैं और इस त्योहार को और रोशन कर सकते हैं। ऐसे में अपनों के साथ शेयर करें ये सुंदर शुभकामनाएं संदेश।
दिवाली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं, शेयर करें ये शुभकामनाएं संदेश
दीपावली का है त्योहार,
खूब पटाखे छोड़ो यार,
खाकर मिठाइयां,
हो जाये जुबान मीठी,
खुशी भर जाए जीवन में हजार।
Happy Diwali 2024
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
चारों तरफ है खुशियों का सवेरा
घर में मां लक्ष्मी का है बसेरा
जीवन में हो धन की वर्षा
सबका रहे साथ
खूब-खूब मुबारक हो दीपावली का त्योहार!
स्टेटस में लगाएं ये हैप्पी दिवाली फोटो
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की शुभकामनाएं।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं …
आप के दिन पूजा परिवार एक साथ महा लक्ष्मी की पूजा करता है और उनसे सुंदर भविष्य की प्रार्थना करता है। ऐसे में आपको दिवाली पूजा का शुभ समय और विधि के बारे में जरूर जानना चाहिए। पूजा के बाद बच्चे और बड़े मिलकर पटाखे जलाते हैं और त्योहार की खुशियां मनाते हैं।
