Happy Diwali 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Shayari, Messages in Hindi: आज यानी गुरुवार 31 अक्टूबर 2024 को देशभर में बड़ी ही धूमधाम के साथ दिवाली (Diwali 2024) का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में हर ओर त्योहार की ही रौनक देखने को मिल रही है।
Happy Diwali 2024 Wishes Images, Quotes: हैप्पी दिवाली, शेयर करें दिवाली 2024 की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि दिवाली हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, लोग सालभर इस पर्व का इंतजार करते हैं और इस त्योहार को खूब उमंग और उत्साह के साथ मनाते हैं। आज भी दिवाली का ऐसा ही जश्न देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही त्योहार की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
इसी कड़ी में भी हम यहां आपके लिए दिवाली 2024 के कुछ चुनिंदा बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को ये संदेश और तस्वीरें भेजकर खास अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
इन विशेज, फोटो और पोस्टर के साथ कहें हैप्पी दिवाली
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की बहुत बधाई!
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए,
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो,
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीपावली की शुभकामनाएं!
भगवान करें हर घर में हो उजाला,
आए ना कभी कोई रात काली,
हर घर में हों खुशियां,
हर घर में हो रोशन दिवाली।
दिवाली की शुभकामनाएं!
Diwali Wishes In Hindi
दीपावली का शुभ त्योहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
घर को दीपक मिले,
आकाश को महताब मिले,
इस दीवाली पर इन आंखों को तेरा ख्वाब मिले।
दिवाली की हार्दिक बधाई!
दीपावली पर हर घर में हो उजियारा,
गली-गली में हो उल्लास,
भगवान श्री गणेश की होगी पूजा,
माता लक्ष्मी का सबके घर में वास!
शुभ दीपावली, हैप्पी दिवाली!
हर दम खुशियां हों साथ,
कभी दामन न हो खाली।
विश यू हैप्पी दिवाली!
Happy Diwali 2024
खुशियां आपके घर को आएं,
दीपों का उत्सव है,
आपको बुराइयों से बचाए,
दिवाली की बधाई!
Happy Diwali 2024
आंगन में रंगोली बनाएं,
घर के द्वार पर दीये जलाएं,
सुख-समृद्धि आपके घर को आए,
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें।
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।।
दिवाली की शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2024
लक्ष्मी जी समृध्दि, गणेश जी बुद्धि,
धन्वंतरि जी स्वास्थ्य और कुबेर जी धनधान्य से सदा आपको भरपूर रखें।
सफलता, वैभव, सुख और प्रतिष्ठा आपको उन्नति के शिखर पर ले जाए।
दीपोत्सव की शुभकामनाएं!
Happy deepawali
मां लक्ष्मी का साथ हो,
सरस्वती का हाथ हो,
घर में गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से।
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।।
दिवाली की बधाई!
आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट और पटाखों सी हंसी हो,
आशाओं के दीपों से रोशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रंगोली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
दीयों का उजाला आपके जीवन में सुख,
समृद्धि और खुशियां लाएं,
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रकाश का यह पर्व आपके जीवन में नई ऊंचाइयों का संकेत बने।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2024
सफलता आपके कदम चूमे,
आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
माता लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे।
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Wishes:
दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियां लाए अपार।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिवाली की रात को आई है खुशियों की सौगात,
देखिए लक्ष्मी दी लाईं हैं अपना आशीर्वाद साथ,
गणपति भी आगे बढ़कर पूरी कर रहे हैं सारी फरियाद।
दीपों की माला से सजता आपका आंगन,
हर दिल में हो प्रेम का आलम,
खुशियों का यह पर्व आपको मुबारक हो।
दिवाली की बधाई!
सुख-सम्पदा आपके जीवन मेंआए,
माता लक्ष्मी आपके घर में समाएं,
भूल कर भी आप के जीवन में,
कभी दुख न आए।
दिलों को मिलाने वाला हो ये त्योहार,
हर तरफ हो खुशियों की बौछार,
प्रेम और भाईचारे का हो पैगाम,
ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।
शुभ दिवाली
Happy Diwali 2024
खुशियों की फुहार मिले,
हर दिन हो आपका कमाल,
दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका जीवन,
ऐसी हो आपकी दिवाली।
दिवाली की शुभकामनाएं!
दीपावली के इस सुंदर त्योहार पर हर परिवार रंगोली से अपने घरों को सजाता है और इसके बाद माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा करता है। इन दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और फिर लक्ष्मी पूजन के बाद अपनों के साथ मिठाइयां और खुशियां बांटते हैं। अंत में जानें कि आज लक्ष्मी पूजा कब करें? जानें दिवाली 2024 की सही तिथि और पूजा मुहूर्त