Happy Diwali 2020 Wishes Images, Wallpapers, Quotes, Messages, Status, Photos, Pics: इस साल 14 नवंबर 2020 को प्रकाश का पर्व दिवाली मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में दिवाली को बेहद खास माना जाता है। मान्यता है कि जब भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के वनवास खत्म कर अयोध्या लौटे थे तो नगरवासियों ने उनका स्वागत पूरे नगर में दीप जलाकर किया था। तभी से हर साल कार्तिक मास में दिवाली मनाने की परंपरा है। इस दिन देवी लक्ष्मी, श्री गणेश और कुबेर जी की पूजा का विधान है। इसे रोशनी का त्योहार कहा जाता है क्योंकि यह अंधकार पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा का प्रतीक है।

हर साल इस खास मौके पर दोस्तों-परिजनों का तांता लगा रहता था। लेकिन इस साल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हर कोई खुद को घर पर ही सुरक्षित रखने को मजबूर है। ऐसे में कोरोना काल की इस दिवाली की शुभकामनाएं लोग चाहें तो बधाई भरे संदेशों से दे सकते हैं –

1. मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभकामनाएं

2. पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।

3. आपको आशीर्वाद मिले गणेश से;
विद्या मिले सरस्वती से;
दौलत मिले लक्ष्मी से;
खुशियां मिले रब से;
प्यार मिले सब से;
यही दुआ है इस दिल से।
शुभ दीपावली 2020

4. सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से खाली न हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हंसते रहें आप, जीवन में ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।

5. तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना दे दे बधाइयां,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
“दीवाली मुबारक”

Live Blog

Highlights

    12:33 (IST)14 Nov 2020
    हैप्पी दिवाली

    11:26 (IST)14 Nov 2020
    दुआ है इस दिल से

    आपको आशीर्वाद मिले गणेश से;
    विद्या मिले सरस्वती से;
    दौलत मिले लक्ष्मी से;
    खुशियां मिले रब से;
    प्यार मिले सब से;
    यही दुआ है इस दिल से।
    शुभ दीपावली 2020

    09:52 (IST)14 Nov 2020
    शुभ दीपावली 2020

    होठों पे हंसी दिलों में खुशी,
    गम का कभी नाम न हो,
    आपको दुनियां की सारी खुशियां मिले,
    उन खुशियों का कभी साम न हो।
    शुभ दीपावली 2020

    08:57 (IST)14 Nov 2020
    जान लीजिए आज के शुभ मुहूर्त

    लक्ष्मी पूजन के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
    14 नवंबर 2020

    घर पर दिवाली पूजन
    लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:28 से शाम 7:30 तक ( वृष, स्थिर लग्न)

    प्रदोष काल मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:33 से रात्रि 8:12 तक

    महानिशीथ काल मुहूर्त ( काली पूजा)

    महानिशीथ काल मुहूर्त्त: रात्रि 11:39 से 00:32 तक।

    सिंह काल मुहूर्त्त: रात्रि 12:15 से 02:19 तक।

    08:26 (IST)14 Nov 2020
    दीपों की बहार...

    सागर भरी खुशियां

    आसमान भरा प्यार,

    मिठाई की खुशबू

    दीपों की बहार,

    आपके लिए शुभ हो

    दिवाली का त्योहार

    Happy Diwali 2020

    07:34 (IST)14 Nov 2020
    मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार

    पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
    दीपक की रोशनी,
    ओर अपनो का प्यार,
    मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार

    06:57 (IST)14 Nov 2020
    दिवाली की शुभकामनाएं...

    मां लक्ष्मी का हाथ हो,
    सरस्वती का साथ हो,
    गणेश का निवास हो,
    और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
    आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
    दिवाली की शुभकामनाएं

    19:39 (IST)13 Nov 2020
    आपका जीवन मंगलमय हो...

    कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा और गणेश जी के आशीर्वाद से,मंगलमय हो आपका आने वाला साल,प्रसन्नता और उल्लास से..हैप्पी दिवाली 2020

    18:05 (IST)13 Nov 2020
    दिवाली की शुभकामनाएं

    17:14 (IST)13 Nov 2020
    दिवाली की आप सबको बधाई

    हम सब मनाएंगे दिवाली का त्योहार



    ये त्योहार लाता है मस्ती की फुहार



    खूब सारे फल-मिठाई



    दिवाली की आप सबको बधाई

    16:44 (IST)13 Nov 2020
    माता लक्ष्मी आए आपके द्वार

    दिवाली है सबसे बड़ा त्योहार



    मनाता है सारा संसार



    माता मां लक्ष्मी आए आपके द्वार



    भरे सारे आपके भंडार