Happy Diwali 2020 Wishes Images, Wallpapers, Quotes, Messages, Status, Photos, Pics: इस साल 14 नवंबर 2020 को प्रकाश का पर्व दिवाली मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में दिवाली को बेहद खास माना जाता है। मान्यता है कि जब भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के वनवास खत्म कर अयोध्या लौटे थे तो नगरवासियों ने उनका स्वागत पूरे नगर में दीप जलाकर किया था। तभी से हर साल कार्तिक मास में दिवाली मनाने की परंपरा है। इस दिन देवी लक्ष्मी, श्री गणेश और कुबेर जी की पूजा का विधान है। इसे रोशनी का त्योहार कहा जाता है क्योंकि यह अंधकार पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा का प्रतीक है।
हर साल इस खास मौके पर दोस्तों-परिजनों का तांता लगा रहता था। लेकिन इस साल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हर कोई खुद को घर पर ही सुरक्षित रखने को मजबूर है। ऐसे में कोरोना काल की इस दिवाली की शुभकामनाएं लोग चाहें तो बधाई भरे संदेशों से दे सकते हैं –
1. मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभकामनाएं
2. पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
3. आपको आशीर्वाद मिले गणेश से;
विद्या मिले सरस्वती से;
दौलत मिले लक्ष्मी से;
खुशियां मिले रब से;
प्यार मिले सब से;
यही दुआ है इस दिल से।
शुभ दीपावली 2020
4. सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से खाली न हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हंसते रहें आप, जीवन में ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।
5. तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना दे दे बधाइयां,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
“दीवाली मुबारक”
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से;
विद्या मिले सरस्वती से;
दौलत मिले लक्ष्मी से;
खुशियां मिले रब से;
प्यार मिले सब से;
यही दुआ है इस दिल से।
शुभ दीपावली 2020
होठों पे हंसी दिलों में खुशी,
गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियां की सारी खुशियां मिले,
उन खुशियों का कभी साम न हो।
शुभ दीपावली 2020
लक्ष्मी पूजन के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
14 नवंबर 2020
घर पर दिवाली पूजन
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:28 से शाम 7:30 तक ( वृष, स्थिर लग्न)
प्रदोष काल मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:33 से रात्रि 8:12 तक
महानिशीथ काल मुहूर्त ( काली पूजा)
महानिशीथ काल मुहूर्त्त: रात्रि 11:39 से 00:32 तक।
सिंह काल मुहूर्त्त: रात्रि 12:15 से 02:19 तक।
सागर भरी खुशियां
आसमान भरा प्यार,
मिठाई की खुशबू
दीपों की बहार,
आपके लिए शुभ हो
दिवाली का त्योहार
Happy Diwali 2020
पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार
मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभकामनाएं
कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा और गणेश जी के आशीर्वाद से,मंगलमय हो आपका आने वाला साल,प्रसन्नता और उल्लास से..हैप्पी दिवाली 2020
हम सब मनाएंगे दिवाली का त्योहार
ये त्योहार लाता है मस्ती की फुहार
खूब सारे फल-मिठाई
दिवाली की आप सबको बधाई
दिवाली है सबसे बड़ा त्योहार
मनाता है सारा संसार
माता मां लक्ष्मी आए आपके द्वार
भरे सारे आपके भंडार