Happy Diwali 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Pics, Status: इस साल 14 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी, रोशनी के इस पर्व से एक दिन पूर्व छोटी दिवाली मनाने का विधान है। इस दिन को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। नरक चतुर्दशी के मौके पर लोग अपने घरों के मुख्य द्वार पर यम के नाम की दीपक जलाते हैं। साथ ही प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार के लोग अकाल मृत्यु से दूर रहें। इस दिन को देश भर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। कहीं इसे छोटी दिवाली तो कहीं काली चौदस कहते हैं। वहीं, कुछ लोग रूप चतुर्दशी, नरक चौदस अथवा नर्का पूजा भी कहते हैं।

Happy Diwali 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Pics, Messages, Greetings

माना जाता है कि नरक चतुर्दशी के दिन विधि-विधान से पूजा करने पर भक्तों को नरक से मुक्ति मिलती है। लोगों के जीवन से आलस्य और बुराई हट जाती है और सच्चाई की रोशनी लोगों की जिंदगी को प्रकाशित करती है। अधिकतर लोग दिवाली की तरह ही छोटी दिवाली पर भी घर को सजाते हैं और रंगोली बनाते हैं। इस बार नरक चतुर्दशी 13 नवंबर को मनाई जाएगी, इस खास मौके पर इन संदेशों के जरिये आप अपने परिजनों को शुभकामना दे सकते हैं।

1. जैसे कृष्ण भगवान ने
नरकासुर का नाश किया,
वैसे ही भगवान आपके जीवन से
दुखों का नाश करें।
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

2. चांद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबारक

3. सत्य पर विजय पाकर
काली चौदस मनाएं
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना को पूरा होता पाएं
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!!

4. किया नरकासुर का वध,
दिया नरक मुक्ति का ज्ञान,
बताकर रूप चौदस का महत्व,
किया मनुष्य योनि का कल्याण.
हैप्पी छोटी दिवाली

5. पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Live Blog

21:06 (IST)13 Nov 2020
दिवाली पर बनेगा यह खास संयोग

बताया जा रहा है कि ग्रहों की इस प्रकार की स्थिति 499 साल पहले 1521 में थी। दिवाली का पूजन स्थिर लग्न में करना अच्छा होता है। कहते हैं कि इस स्थिर लग्न में पूजन करने से माता लक्ष्मी आपके घर में ठहरती है।

18:06 (IST)13 Nov 2020
जय जय मां लक्ष्मी

16:14 (IST)13 Nov 2020
ये है सबसे बड़ा त्योहार

दिवाली है सबसे बड़ा त्योहार



मनाता है सारा संसार



माता मां लक्ष्मी आए आपके द्वार



भरे सारे आपके भंडार

15:45 (IST)13 Nov 2020
हम सब मनाएंगे दिवाली

हम सब मनाएंगे दिवाली का त्योहार



ये त्योहार लाता है मस्ती की फुहार



खूब सारे फल-मिठाई



दिवाली की आप सबको बधाई

14:31 (IST)13 Nov 2020
दिवाली है खास त्योहार

दिवाली है खास त्योहार



बरसे आपके घर धन अपार



अष्ट लक्ष्मी आए आपके द्वार



मिले आपको खुशियों का संसार

14:13 (IST)13 Nov 2020
छोटी दिवाली की बधाई

छोटी दिवाली की बधाई

मां लक्ष्मी हों आपके घर आई

लोग दें आपको खूब सारी बधाई

आपके घर में हों खुशियां छाई

12:51 (IST)13 Nov 2020
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं...

अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनायें
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

12:01 (IST)13 Nov 2020
छोटी दिवाली के अलग-अलग नाम

इस दिन को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। नरक चतुर्दशी के मौके पर लोग अपने घरों के मुख्य द्वार पर यम के नाम की दीपक जलाते हैं। साथ ही प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार के लोग अकाल मृत्यु से दूर रहें। इस दिन को देश भर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। कहीं इसे छोटी दिवाली तो कहीं काली चौदस कहते हैं। वहीं, कुछ लोग रूप चतुर्दशी, नरक चौदस अथवा नर्का पूजा भी कहते हैं।

11:29 (IST)13 Nov 2020
धनतेरस की हार्दिक बधाई

10:59 (IST)13 Nov 2020
दिवाली का त्योहार

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार
आप पर होती रहे सदा धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योहार

10:33 (IST)13 Nov 2020
आपका आने वाला साल

कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपाऔर गणेश जी के आशीर्वाद से,मंगलमय हो आपका आने वाला साल,प्रसन्नता और उल्लास से..हैप्पी छोटी दिवाली 2020

09:47 (IST)13 Nov 2020
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं...

पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

09:01 (IST)13 Nov 2020
हैप्पी छोटी दिवाली

किया नरकासुर का वध,
दिया नरक मुक्ति का ज्ञान,
बताकर रूप चौदस का महत्व,
किया मनुष्य योनि का कल्याण.
हैप्पी छोटी दिवाली

08:34 (IST)13 Nov 2020
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

जैसे कृष्ण भगवान ने
नरकासुर का नाश किया,
वैसे ही भगवान आपके जीवन से
दुखों का नाश करें।
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

07:48 (IST)13 Nov 2020
नरक चतुर्दशी विशेज

नरक चतुर्दशी का दिन है खास
माता महालक्ष्मी को रीझा लो आज
प्रसन्न होकर धन देंगी
तुम्हारी इच्छाएं पूरी कर देंगी

07:14 (IST)13 Nov 2020
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

06:24 (IST)13 Nov 2020
काली चौदस मनाएं...

सत्य पर विजय पाकर
काली चौदस मनाएं
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना को पूरा होता पाएं
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!!

21:40 (IST)12 Nov 2020
नरक चतुर्दशी पर दो बधाई

नरक चतुर्दशी पर दो बधाई

साथ में सभी को बांटों मिठाई

यह दिन है सबसे खास

नरक से बचाता है विश्वास

21:13 (IST)12 Nov 2020
नरक से बचाता है ये दिन

नरक से बचाता है ये दिन

खुशियां लाता है ये दिन

इस दिन करो यमराज को नमन

कभी न होगा नरक को गमन

20:53 (IST)12 Nov 2020
हैप्पी नरक चतुर्दशी 2020

नरक चतुर्दशी का त्योहार है खास

इस पर रहती है भक्तों की आस

20:08 (IST)12 Nov 2020
नरक चतुर्दशी का दिन है खास

नरक चतुर्दशी का दिन है खास

माता महालक्ष्मी को रीझा लो आज

प्रसन्न होकर धन देंगी

तुम्हारी इच्छाएं पूरी कर देंगी

19:51 (IST)12 Nov 2020
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं

दीयों के संग, खुशियों के रंग

हो जाए मलंग, लेके नयी उमंग

19:28 (IST)12 Nov 2020
काली चौदस की बधाईयां

सत्य पर विजय पाकर

काली चौदस मनाए

मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर

हर मनोकामना को पूरा होता पाए

18:59 (IST)12 Nov 2020
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया

वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे

18:47 (IST)12 Nov 2020
नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबारक

चांद को चांदनी मुबारक

सूरज को रोशनी मुबारक

आपको और आपके पूरे परिवार को

नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबारक

18:31 (IST)12 Nov 2020
नरक से उबारो

नरक से उबारो हमें

दुखों से तारो हमें

हे कन्हैया हम है तुम्हारे

कभी तो अपना बना लो हमे

18:15 (IST)12 Nov 2020
नरकासुर का किया उद्धार

नरकासुर का किया उद्धार

तभी कहाए पालनहार

नरक चतुर्दशी का यह त्योहार

छुड़ाता नरक से हर बार