Happy Diwali Wishes Images 2018, Quotes, Messages, SMS, Status: हर साल हमें दिवाली का बेसब्री से इंतजार होता है। यह त्योहार आपके लिए हर्षोल्लास तो लाता ही है साथ ही आपको अपने परिजनों से मिलने और उनके साथ समय बिताने का मौका मिलता है। इस दौरान कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि वो अपने परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों से नहीं मिल पाते।
ऐसे में आप अपने परिवार वालों, दोस्तों और परिजनों को फोटो, ग्रीटिग्स, वॉलपेपर और इमेज आदि भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं। आपकी द्वारा भेजी गई ये शुभकामनाएं दूर रहते हुए भी अपनो को पास होने का एहसास दिलाती है। मीलों दूर होने के बावजूद लोग एक-दूसरे के नजदीक महसूस करते हैं। ये मैसेजेज हमे एहसास दिलाते हैं कि हम दूर रहते हुए भी पास हैं।
Diwali 2018 Puja Muhurat, Time, Vidhi: यहां पढ़ें
दीप जलें तो रौशन हो आपका जहां
पूरा हो आपका हर एक अरमान
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस दिवाली आप बहुत धनवान हों
दिवाली की हार्दिक बधाई
दीप का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रौशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दिवाली में।
शुभ दिवाली।
दीप जगमगाते रहें सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अबने सब यूंही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दिवाली।
यदि आपने अब तक अपने दोस्तों और चाहने वालों को दिवाली की बधाई ना दी हो तो यह तस्वीर आपके काम आ सकती है। आप इसे शेयर कीजिए।
दिवाली की बधाई देती यह तस्वीर बेहद ही आकर्षक है। आप इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेज सकते हैं।
इस तस्वीर में हैप्पी दिवाली बड़े ही आकर्षक ढंग से लिखा गया है। आप यह तस्वीर अपनों को दिवाली की शुभकामना देने के लिए भेज सकते हैं।
आप इस दिवाली पर अपने चाहने वालों को यह बेहतरीन तस्वीर भेज सकते हैं। यह तस्वीर उन्हें जरूर पसंद आएगी।
दिवाली की शुभकामना लोग तस्वीरें भेजकर भी करते हैं। हम आपके लिए एक बेहद ही शानदार तस्वीर लेकर आए हैं। आप इसे अपनों को भेज सकते हैं।
जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपों को जलाओ, अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ, खुशियां और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन, इसी कामना के साथ शुभ दीपावली। हैप्पी दिवाली!
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है, कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है, आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए, प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए। शुभ दिवाली!
दीप से दीप जले तो हो दीपावली, उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली, बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत, दिल से दिल मिले तो हो दीपावली। शुभ दीपावली!
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाए, हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो, आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पे दीप जलाएं। हैप्पी दिवाली!
वास्तु के अनुसार रंगोली घर की संपन्नता को दूर नहीं जाने देती है। फूलों वाली रंगोली को साफ करना आसान माना जाता है। उसके लिए पत्तियों को इकठ्ठा करने के बाद किसी पौधे में डाल देना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता का संचार हमेशा रहता है।
होठों पे हंसी दिलो में खुशी, गम का कभी नाम न हो, आपको दुनिया की सारी खुशिया मिलें, उन खुशियों की कभी शाम न हो। शुभ दीपावली!
दिवाली का त्योहार भारत के अलावा दुनिया के अन्य कई देशों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। दंतकथाओं के अनुसार, दिवाली के दिन ही राम जी अपने 14 साल के वनवास से लौटे थे और पूरे अयोध्यावासियों ने उनका स्वागत बड़े ही बेहतरीन तरीके से किया था।
दिवाली को दीयों का त्योहार कहा जाता है। आप इस खूबसूरत सी तस्वीर को अपनों को भेजकर दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं।
दीपों की रौशनी से प्रकाशित हो आपका घर,
खुशियों की सौगात लेकर मां लक्ष्मी आएं अापके द्वार !
हैप्पी दिवाली !!
इस दिवाली दीये की रौशनी में सारे घर का अंधेरा दूर हो जाए !
आपका और आपके परिवार का जीवन खुशियों से भर जाए !!
मां लक्ष्मी आपकी सभी मनोकामना पूरी करें। हैप्पी दिवाली !!
जगमगाते रहें दीप !
बनी रहे आपकी जिंदगी में रौशनी !!
खुशियों से भरा रहे आपका आंगन !
हैप्पी दिवाली !!
दीप जलें तो रौशन हो आपका जहां पूरा हो आपका हर एक अरमान माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर इस दिवाली आप बहुत धनवान हों, दिवाली की हार्दिक बधाई
दीप जगमगाते रहें सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अबने सब यूंही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दिवाली।
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे; हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे; इतना उजाला हो आपके जीवन में कि; दिये भी रोशनी मांगे आपसे। दिवाली की शुभकामनाएं!