Happy Dhanteras 2025 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Shubhkamnaya Sandesh in Hindi: पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत 18 अक्टूबर को धनतेरस के पर्व के साथ होने जा रही है। इस दिन लोग भगवान धन्वन्तरि की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ भी भगवान गणेश और कुबेर जी की भी पूजा होती है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। लोग बड़ी संख्या में धनतेरस पर बर्तन भी खरीदते हैं। इस खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया।
लक्ष्मी-गणेश विराजे आपके घर में
सदा रहे खुशियों की छाया।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Dhanteras 2025

यह धनतेरस इतना खास हो,
घर आपके लक्ष्मी का वास हो,
दूर ना हो कोई सब आपके पास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
आती है दिवाली से एक दिन पहले,
करती है पैसो की बारिश,
कहते हैं हम इसको धनतेरस,
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त,
हैप्पी धनतेरस।
Happy Dhanteras 2025

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
घर में विराजे लक्ष्मी, सदा धन बरसाती रहें
सेहत और समृद्धि नित घर में आती रहे
धनतेरस आपके लिए अत्यंत सुखदायी रहे
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Dhanteras 2025