Happy Dhanteras 2024 Wishes Shayari, Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: धनतेरस के साथ ही दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत हो जाती है। हिंदू धर्म में धनतेरस का काफी महत्व है। इस दिन माता लक्ष्मी, गणेश जी और भगवान धन्वंतरि और कुबेर जी की विशेष पूजा की जाती है। वहीं, इस मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं। ऐसे में आप इस मौके पर अपनों को यहां से चुनकर बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Happy Dhanteras 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send
माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की होती है पूजा
शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस के दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इस वजह से इस तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी तिथि के नाम से जाना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर की पूजा- अर्चना की जाती है। इस विशेष दिन पर सोना, चांदी सहित कई अन्य प्रकार के धन को खरीदना शुभ होता है।

ओम् महालक्ष्म्यै नमो नम:
विष्णुप्रियायै नमो नम:
धनप्रदायै नमो नम:
विश्वजनन्यै नमो नम:
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Dhanteras 2024

आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
धनतेरस की बहुत बहुत बधाई!
Happy Dhanteras 2024

ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां,
घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका राज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

असुर पराजय, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,
अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,
सुख-समृद्धि-धन-वृद्धि-देव दिवस
धनतेरस की शुभकामनाएं!
Happy Dhanteras 2024

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार,
आप पर होती रहे सदा धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Dhanteras (Dhanatrayodashi) 2024 Date, Time, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Laxmi Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi LIVE: धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग बन रहा है, इस योग में खरीदारी करना मंगलकारी माना जाता है।