Happy Daughters’ Day 2020 wishes, images, quotes, status, messages: हर साल सितंबर के चौथे रविवार को पूरी दुनिया में डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस साल यह दिन 26 सितंबर को पड़ रहा है। बेटियों को समर्पित यह दिन उनके अस्तित्व और सशक्तिकरण की पहचान के रूप में मनाया जाता है। इस दिन माता-पिता अपनी बेटियों को नए-नए तोहफे देकर उन्हें स्पेशल महसूस करवाते हैं।

इस तरह हुई थी शुरुआत: केवल भारत ही नहीं पूरी दुनिया में खासतौर पर पिछड़े और विकासशील देशों में महिलाओं को हीन दृष्टि से देखा जाता है। कुछ लोग तो बेटे की चाह में गर्भ में ही बेटियों की हत्या कर देते हैं। समाज में लड़के और लड़कियों के बीच इस असामानता को देखते हुए और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए 11 अक्टूबर 2012 में संयुक्त राष्ट्र ने सितंबर के चौथे रविवार को ‘डॉटर्स डे’ के रूप में मनाने का फैसला लिया था। इसके बाद से हर देश में बेटियों के लिए यह एक दिन समर्पित किया गया।

‘डॉटर्स डे’ के मौके पर लोग अपनी बेटी और बहूओं को शुभकामनाएं देते हैं। इस खास दिन पर आप भी अपनी बहनों, बेटियों और बहूओं को इन कोट्स और मैसेजेज के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं-

1- खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी,
बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां,
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब,
हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती हैं बेटियां,
Happy Daughter’s Day 2021

2- देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी,
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी,
खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में है बेटी,
जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी,
Happy Daughter’s Day 2021

3- मेरा चांद भी तू मेरा आसमां भी तू है,
इस जहां में सबसे प्यारा भी तू है,
मेरा दिल भी तू है उसकी धड़कन भी तू है,
सच कहूं तो, मेरी जीने की वजह भी तू है,
Happy Daughter’s Day 2021

4- बिटियां नहीं होती बेटों से कम,
जब वो भरती हैं दम,
जिन्होंने समझा उन्हें कम,
एक हुंकार से निकाल दें उनका दम,
Happy Daughter’s Day 2021

5- लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,
सरस्वती का मान हैं बेटियां,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां,
Happy Daughter’s Day 2021