Happy Daughter’s Day 2020 Wishes images, Whatsapp messages, status, quotes: घर की रौनक और शान होती हैं बेटियां। परिवार पर अपनी जान तो लुटाती ही हैं, साथ में किसी गलती पर हक से डांटने का अधिकार भी बेटियों को ही ज्यादा होता है। किसी शायर ने क्या खूब कहा है कि ‘बेटियां सब के मुक़द्दर में कहां होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं।’ बेटियों के बारे में उस पिता से पूछना चाहिए जिसने अभी-अभी अपनी बेटी को ससुराल के लिए विदा किया हो।

तमाम बातें हैं जो ये दर्शाती हैं कि बेटियों से ही परिवार पूरा होता है। पर आज भी कई लोगों की उस संकीर्ण मानसिकता पर विराम नहीं लगा है जो सोचते हैं कि बेटियां केवल बोझ होती हैं। भले ही लोगों का मानना है कि स्वर्ग तक पहुंचने के लिए बेटे ही मां-बाप की लाठी बनते हैं। पर असल बात तो ये है कि बेटियां जीते-जी ही परिवार को स्वर्ग बना देती हैं। कभी मां की दोस्त बनकर उनकी सभी बातें सुनती है तो कभी पिता की मां बनकर लापरवाही के लिए प्यार भरी फटकार भी लगाती हैं। हर व्यक्ति के जीवन को खुशियों से भर देती हैं बेटियां। बता दें कि समाज के हर हिस्से में इनकी अहमियत को बताने के लिए देश में हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे के रूप में मनाया जाता है।

आज यानी 27 सितंबर 2020 को इस साल ये महत्वपूर्ण दिन मनाया जा रहा है। रोज बेटियों की खिलखिलाहट आपकी मुस्कान का कारण बनती हैं, आज के इस खास दिन पर इन संदेशों के जरिये बिखेरे उनके चेहरे पर हंसी –

1. खुदा की इनायत है बेटी का होना,
कुछ भी खो दो मगर बेटी ना खोना.
बिगड़े घर के भी भाग्य सवार देती है,
घर के लिए बेटी सब गवार देती है।

2. कौन कहता है कि
दिल दो नही होते,
पति की दहलीज पर बैठी,
पापा की बेटी से पूछो।

3. ये चिड़िया भी मेरी बेटी से,
कितनी मिलती जुलती है।
कहीं भी शाख़े- गुल देखे,
तो झूला डाल देती है।

4. बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा।
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।