Happy Daughter’s Day 2020 Wishes, images, quotes, status, messages: डॉटर्स डे बहुत खास दिन माना जाता है। कहते हैं कि जिस दिन घर में एक बेटी का जन्म होता है उस दिन के बाद से हर एक दिन डॉटर्स डे के रूप में ही मनाया जाता है। लेकिन उनके अस्तित्व को सराहने के लिए इस दिन का महत्व बहुत अधिक माना जाता है। बेटियां ईश्वर की नेमत होती हैं। घर में खुशियां उनके ही होने से आती हैं। अलग-अलग धर्मों में भी बेटियों को पूजनीय माना गया है।

हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे के रूप में मनाया जाता है। विदेशों में डॉटर्स डे 28 सितंबर, सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन का इतिहास बहुत खास है। लड़के की तुलना में लड़कियों का लिंगानुपात कम होता देख अंतर्राष्ट्रीय तौर पर डॉटर्स डे मनाने का निर्णय लिया गया।

1. खिलती हुई कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो
आने वाला कल हैं बेटियां।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

2. बेटे भाग्य से होते हैं,
पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं।
बेटियों को इस खास दिन की मुबारकबाद!

3. मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है,
जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती।
लेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है,
जब तक मेरी जिंदगी खत्म नहीं हो जाती

4. एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,
यह सच है कि मेहमान है बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से, अनजान है बेटी।

5. वैसे तो हर दिन ही खास है,
जब मेरी फैमिली मेरे साथ है।
पर आज के दिन मुझे,
एक अनूठा एहसास है,
डॉटर्स डे आज है और…
मुझे अपनी लाडली पर नाज़ है।

6. बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा।
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।

7. वो शाख़ है न फूल, अगर तितलियां न हों…
वो घर भी कोई घर है जहां बेटियां न हों।

Live Blog

17:39 (IST)27 Sep 2020
बेटियां बाप की आंखों में छिपे ख्वाब को पहचानती हैं

बेटियां बाप की आंखों में छिपे ख्वाब को पहचानती हैं,
और कोई दूसरा इस ख्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं।
Happy Daughters Day 2020

17:02 (IST)27 Sep 2020
वो घर भी कोई घर है जहां बच्चियां ना हों..

वो शाख है ना फूल,
अगर तितलियां ना हों,
वो घर भी कोई घर है
जहां बच्चियां ना हों.
Happy Daughters Day 2020

16:31 (IST)27 Sep 2020
बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती..

बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होतीं.
Happy Daughters Day 2020

15:45 (IST)27 Sep 2020
Happy Daughters Day 2020

खिलती हुई कलियां है बेटियां
मां बाप का दर्द समझती है बेटियां
घर को रोशन करती है बेटियां
लड़के आज हैं तो आने वाला कल है बेटियां।

Happy Daughters Day 2020

15:14 (IST)27 Sep 2020
हैप्पी डॉटर्स डे

यूं तो हर दिन खास है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी
मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है।
पापा की परी और घर में सबसे प्यारी बिटिया को हैप्पी डॉटर्स डे

14:33 (IST)27 Sep 2020
बेटियाँ भी घर में...

जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो, 
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

14:06 (IST)27 Sep 2020
तो बुरा मानती हैं....

बेटियां बाप की आंखों में,

छिपे ख्वाब को पहचानती हैं, 

और कोई दूसरा इस ख्वाब को,

पढ़ ले तो बुरा मानती हैं.

13:36 (IST)27 Sep 2020
यूं तो हर दिन खास है...

यूं तो हर दिन खास है,

जो मेरा परिवार मेरे साथ है,

पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी

मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है

12:50 (IST)27 Sep 2020
जब वो भरती हैं दम...

बिटियां नहीं होती बेटों से कम,

जब वो भरती हैं दम।

जिन्होंने समझा उन्हें कम,

एक हुंकार से निकाल दे दम।

बिटिया दिवस की हार्दिक शुबकामनाएं

12:18 (IST)27 Sep 2020
एक मां और बेटी कभी...

एक मां और बेटी कभी अलग नहीं हो सकती,

चाहे उसके बीच कितनी भी दूरियां आ जाए।

11:41 (IST)27 Sep 2020
जहां गम की हवा...

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,

दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,

जहां गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,

खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको

11:01 (IST)27 Sep 2020
पापा की बेटी से पूछो...

कौन कहता है कि
दिल दो नही होते,
पति की दहलीज पर बैठी,
पापा की बेटी से पूछो।

10:21 (IST)27 Sep 2020
घर अकेला हो गया...

ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया, 

उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ घर अकेला हो गया

09:40 (IST)27 Sep 2020
बेटी दिवस की शुभकामनाएं...

बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,

फिर भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होतीं।

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

09:00 (IST)27 Sep 2020
उसे सूरज जैसा बनाओ...

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे,

उसे सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

08:30 (IST)27 Sep 2020
उसे बेटी बना कर...

सूरज बनने के बाद,

भगवान के पास जो रौशनी बची,

उसे बेटी बना कर,

हमारे घर भेज दिया।

08:01 (IST)27 Sep 2020
वो बेटी होती है...

जो माता-पिता को स्वर्ग ले जाता है,
वो बेटा होता है।
और जो स्वर्ग को ही घर ले आये,
वो बेटी होती है।

07:33 (IST)27 Sep 2020
डॉटर्स डे की शुभकामना

किसी शायर ने क्या खूब कहा है कि 'बेटियां सब के मुक़द्दर में कहां होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं।' बेटियों के बारे में उस पिता से पूछना चाहिए जिसने अभी-अभी अपनी बेटी को ससुराल के लिए विदा किया हो।

07:01 (IST)27 Sep 2020
जहां बेटियां न हों...

वो शाख़ है न फूल,
अगर तितलियां न हों... 

वो घर भी कोई घर है
जहां बेटियां न हों।

06:27 (IST)27 Sep 2020

Happy Daughter's Day

लाख गुलाब लगा लो
तुम अपने आंगन में,
जीवन में खुशबू तो
बेटी के आने से ही होगी।

06:26 (IST)27 Sep 2020

बेटी की रक्षा करें

बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार
कैसे आएगी खुशियां कैसे बढ़ेगा संसार
गर्भ से लेकर यौवन तक बस उस पर
लटक रही है हरदम तलवार...

06:17 (IST)27 Sep 2020
नहीं सजता घरौंदा...

बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा।
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।

06:15 (IST)27 Sep 2020

Happy Daughter's Day

बेटियां पापा के लिए परी होती हैं,
जो सदा बिना शर्त के प्यार और देखभाल के लिए जन्म लेती हैं।
हर पिता को हैं अपनी बेटियों पर नाज
कल जाएगी ससुराल, मेरे पास हैं आज

05:58 (IST)27 Sep 2020

बेटी को पढ़ाएं और आगे बढ़ने में मदद करें

बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी, Happy Daughter's Day

05:21 (IST)27 Sep 2020

एक मीठी सी मुस्कान है बेटी

एक मीठी सी मुस्कान है बेटी
यह सच है कि मेहमान है बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अंजान है बेटी
Happy Daughter's Day

03:53 (IST)27 Sep 2020

ड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां

खिलती हुई कलियां हैं बेटियां,

मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,

घर को रोशन करती हैं बेटियां,

लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

02:05 (IST)27 Sep 2020

मुझे अपनी लाडली पर नाज है
वैसे तो हर दिन ही खास है,

जब मेरी फैमिली मेरे साथ है।

पर आज के दिन मुझे,

एक अनूठा एहसास है,

डॉटर्स डे आज है और...

मुझे अपनी लाडली पर नाज है।

01:16 (IST)27 Sep 2020

बेटी ही है संस्कारों की परिंदा

बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा, बेटी ही है संस्कारों की परिंदा, अगर दोगे उसे भी खुला आसमान, तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम

23:11 (IST)26 Sep 2020

बेटियों से आती है घर की रौनक

वो शाख है न फूल, अगर तितलिया न हों...

वो घर भी कोई घर है, जहां बेटियां न हों।

21:55 (IST)26 Sep 2020
पापा की बेटी से पूछो...

कौन कहता है किदिल दो नही होते,पति की दहलीज पर बैठी,पापा की बेटी से पूछो।

21:23 (IST)26 Sep 2020
बेटियां कहां होती हैं...

बेटियां सब के मुक़द्दर में कहां होती हैं,

घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं।

20:43 (IST)26 Sep 2020
Happy Daughter's Day 2020: बेटी मुस्कुराती है

तो फिर जाकर कहीं,

माँ- बाप को कुछ चैन पड़ता है।

कि जब ससुराल से घर आ के

बेटी मुस्कुराती है।

20:15 (IST)26 Sep 2020
रोशनी रुकने नहीं देती

बेटी वो जलता हुआ दीया है,

जो चाहे कितनी भी,

आंधी क्यों ना आये,

अपने घर में रोशनी रुकने नहीं देती

19:49 (IST)26 Sep 2020
उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ...

ऐसा लगता है कि जैसे

ख़त्म मेला हो गया,

उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ,

घर अकेला हो गया।

19:23 (IST)26 Sep 2020
घर की पहचान बनने चली...

एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,यह सच है कि मेहमान है बेटी।उस घर की पहचान बनने चली,जिस घर से अनजान है बेटी।

19:00 (IST)26 Sep 2020
बेटी है जीवन का साज...

बेटियां होती हैं जिंदगी में बहुत खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इन पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज।

हैप्‍पी डॉटर्स डे 2020

18:42 (IST)26 Sep 2020
घर में रहते हुए...

घर में रहते हुए

ग़ैरों की तरह होती हैं,

बेटियाँ धान के

पौधों की तरह होती हैं

18:26 (IST)26 Sep 2020
जरूरी नहीं रोशनी..

जरूरी नहीं रोशनी

चिरागों से ही हो,

बेटियां भी घर में

उजाला करती हैं

18:11 (IST)26 Sep 2020
वो बेटी होती है...

जो माता-पिता को स्वर्ग ले जाता है,वो बेटा होता है।और जो स्वर्ग को ही घर ले आये,वो बेटी होती है।