Happy Daughter’s Day 2020 Wishes, images, quotes, status, messages: डॉटर्स डे बहुत खास दिन माना जाता है। कहते हैं कि जिस दिन घर में एक बेटी का जन्म होता है उस दिन के बाद से हर एक दिन डॉटर्स डे के रूप में ही मनाया जाता है। लेकिन उनके अस्तित्व को सराहने के लिए इस दिन का महत्व बहुत अधिक माना जाता है। बेटियां ईश्वर की नेमत होती हैं। घर में खुशियां उनके ही होने से आती हैं। अलग-अलग धर्मों में भी बेटियों को पूजनीय माना गया है।
हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे के रूप में मनाया जाता है। विदेशों में डॉटर्स डे 28 सितंबर, सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन का इतिहास बहुत खास है। लड़के की तुलना में लड़कियों का लिंगानुपात कम होता देख अंतर्राष्ट्रीय तौर पर डॉटर्स डे मनाने का निर्णय लिया गया।
1. खिलती हुई कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो
आने वाला कल हैं बेटियां।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएं
2. बेटे भाग्य से होते हैं,
पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं।
बेटियों को इस खास दिन की मुबारकबाद!
3. मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है,
जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती।
लेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है,
जब तक मेरी जिंदगी खत्म नहीं हो जाती
4. एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,
यह सच है कि मेहमान है बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से, अनजान है बेटी।
5. वैसे तो हर दिन ही खास है,
जब मेरी फैमिली मेरे साथ है।
पर आज के दिन मुझे,
एक अनूठा एहसास है,
डॉटर्स डे आज है और…
मुझे अपनी लाडली पर नाज़ है।
6. बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा।
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।
7. वो शाख़ है न फूल, अगर तितलियां न हों…
वो घर भी कोई घर है जहां बेटियां न हों।
बेटियां बाप की आंखों में छिपे ख्वाब को पहचानती हैं,
और कोई दूसरा इस ख्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं।
Happy Daughters Day 2020
वो शाख है ना फूल,
अगर तितलियां ना हों,
वो घर भी कोई घर है
जहां बच्चियां ना हों.
Happy Daughters Day 2020
बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होतीं.
Happy Daughters Day 2020
खिलती हुई कलियां है बेटियां
मां बाप का दर्द समझती है बेटियां
घर को रोशन करती है बेटियां
लड़के आज हैं तो आने वाला कल है बेटियां।
Happy Daughters Day 2020
यूं तो हर दिन खास है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी
मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है।
पापा की परी और घर में सबसे प्यारी बिटिया को हैप्पी डॉटर्स डे
जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएं
बेटियां बाप की आंखों में,
छिपे ख्वाब को पहचानती हैं,
और कोई दूसरा इस ख्वाब को,
पढ़ ले तो बुरा मानती हैं.
यूं तो हर दिन खास है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी
मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है
बिटियां नहीं होती बेटों से कम,
जब वो भरती हैं दम।
जिन्होंने समझा उन्हें कम,
एक हुंकार से निकाल दे दम।
बिटिया दिवस की हार्दिक शुबकामनाएं
एक मां और बेटी कभी अलग नहीं हो सकती,
चाहे उसके बीच कितनी भी दूरियां आ जाए।
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहां गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको
कौन कहता है कि
दिल दो नही होते,
पति की दहलीज पर बैठी,
पापा की बेटी से पूछो।
ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया,
उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ घर अकेला हो गया
बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होतीं।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे,
उसे सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए.
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
सूरज बनने के बाद,
भगवान के पास जो रौशनी बची,
उसे बेटी बना कर,
हमारे घर भेज दिया।
जो माता-पिता को स्वर्ग ले जाता है,
वो बेटा होता है।
और जो स्वर्ग को ही घर ले आये,
वो बेटी होती है।
किसी शायर ने क्या खूब कहा है कि 'बेटियां सब के मुक़द्दर में कहां होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं।' बेटियों के बारे में उस पिता से पूछना चाहिए जिसने अभी-अभी अपनी बेटी को ससुराल के लिए विदा किया हो।
वो शाख़ है न फूल,
अगर तितलियां न हों...
वो घर भी कोई घर है
जहां बेटियां न हों।
Happy Daughter's Day
लाख गुलाब लगा लो
तुम अपने आंगन में,
जीवन में खुशबू तो
बेटी के आने से ही होगी।
बेटी की रक्षा करें
बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार
कैसे आएगी खुशियां कैसे बढ़ेगा संसार
गर्भ से लेकर यौवन तक बस उस पर
लटक रही है हरदम तलवार...
बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा।
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।
Happy Daughter's Day
बेटियां पापा के लिए परी होती हैं,
जो सदा बिना शर्त के प्यार और देखभाल के लिए जन्म लेती हैं।
हर पिता को हैं अपनी बेटियों पर नाज
कल जाएगी ससुराल, मेरे पास हैं आज
बेटी को पढ़ाएं और आगे बढ़ने में मदद करें
बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी, Happy Daughter's Day
एक मीठी सी मुस्कान है बेटी
एक मीठी सी मुस्कान है बेटी
यह सच है कि मेहमान है बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अंजान है बेटी
Happy Daughter's Day
ड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां
खिलती हुई कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएं
मुझे अपनी लाडली पर नाज है
वैसे तो हर दिन ही खास है,
जब मेरी फैमिली मेरे साथ है।
पर आज के दिन मुझे,
एक अनूठा एहसास है,
डॉटर्स डे आज है और...
मुझे अपनी लाडली पर नाज है।
बेटी ही है संस्कारों की परिंदा
बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा, बेटी ही है संस्कारों की परिंदा, अगर दोगे उसे भी खुला आसमान, तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम
बेटियों से आती है घर की रौनक
वो शाख है न फूल, अगर तितलिया न हों...
वो घर भी कोई घर है, जहां बेटियां न हों।
कौन कहता है किदिल दो नही होते,पति की दहलीज पर बैठी,पापा की बेटी से पूछो।
बेटियां सब के मुक़द्दर में कहां होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं।
तो फिर जाकर कहीं,
माँ- बाप को कुछ चैन पड़ता है।
कि जब ससुराल से घर आ के
बेटी मुस्कुराती है।
बेटी वो जलता हुआ दीया है,
जो चाहे कितनी भी,
आंधी क्यों ना आये,
अपने घर में रोशनी रुकने नहीं देती
ऐसा लगता है कि जैसे
ख़त्म मेला हो गया,
उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ,
घर अकेला हो गया।
एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,यह सच है कि मेहमान है बेटी।उस घर की पहचान बनने चली,जिस घर से अनजान है बेटी।
बेटियां होती हैं जिंदगी में बहुत खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इन पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
हैप्पी डॉटर्स डे 2020
घर में रहते हुए
ग़ैरों की तरह होती हैं,
बेटियाँ धान के
पौधों की तरह होती हैं
जरूरी नहीं रोशनी
चिरागों से ही हो,
बेटियां भी घर में
उजाला करती हैं
जो माता-पिता को स्वर्ग ले जाता है,वो बेटा होता है।और जो स्वर्ग को ही घर ले आये,वो बेटी होती है।